28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मालवा में फिर गेहूं का बंपर उत्पादन…यह कीमत में बिकेगा

उज्जैन संभाग में प्रति हेक्टयर 48 से 50 क्विंटल गेहूं का उत्पादन, कीमत भी २६८० रुपए प्रति क्विंटल मिलेगी

2 min read
Google source verification
Bumper production of wheat again in Malwa...it will be sold at rate.

उज्जैन संभाग में प्रति हेक्टयर 48 से 50 क्विंटल गेहूं का उत्पादन, कीमत भी २६८० रुपए प्रति क्विंटल मिलेगी

उज्जैन। जिले में इस बार गेहूं की फिर से बंपर आवक होने वाली है। प्रति हेक्टयर ४८ से ५० क्विंटल उत्पादन होना है। अभी किसानों को उच्च गुणवत्ता के गेहूं के दाम २६०० से २६८० रुपए प्रति क्विंटल मिल रहे है। किसानों को अभी दाम और बढऩे की उम्मीद है। इस बार गेहूं को खुले मेंं रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी और पर्याप्त भंडारण क्षमता उपलब्ध है।
यह जानकारी गुरुवार को संभागायुक्त संदीप यादव को गेहूं उपार्जन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने दी। बैठक में बताया गया कि गेहूं उपार्जन से सम्बन्धित सभी तैयारियां पूरी की ली गई है। पंजीकृत किसानों को ओटीपी भेजा जा रहा है। बोवनी वाले खेत का पटवारी द्वारा सत्यापित किया गया है। संभागायुक्त को बताया गया कि व्यापारी अब सीधे किसानों से उपज का सौदा कर रहे हैं, जिससे उपार्जन केन्द्रों एवं मंडी में आवक का प्रतिशत कुछ कम रहने की संभावना है। संभागायुक्त ने उपार्जन में किसी तरह की कंटोवर्सी, बारदान की कमी, भंडारण व भुगतान जैसी समस्या नहीं होने के निर्देश दिए हैं।
जिले में इतने किसानों का पंजीयन
जिले में एक लाख तीन हजार 763 किसानों ने गेहूं का, सात हजार 814 किसानों ने चना, 476 किसानों ने मसूर एवं एक हजार 359 किसानों ने सरसों उपार्जन के लिये पंजीयन कराया है। किसान पंजीयन के लिये उज्जैन में 164 पंजीयन केन्द्र, आगर.मालवा में 35, देवास में 87, नीमच में 41, मंदसौर में 74, रतलाम में 65 एवं शाजापुर में 77 पंजीयन केन्द्र बनाए गए हैं।
यह कर रखी है तैयारी
- 20 से 25 समितियों का पुराना भुगतान लम्बित है।
- खरीदी के लक्ष्य के विरूद्ध लगभग 77 प्रतिशत बारदाने का स्टॉक मंगा उपलब्ध है।
- वेयर हाऊस में पर्याप्त भण्डारण क्षमता है। इसलिये इस वर्ष साइलो बैग एवं केप बनाने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी। खाचरौद, नागदा एवं अकोदिया में साइलो बैग है।
- गेहूं उपार्जन का भण्डारण सबसे पहले सरकारी वेयर हाऊस में होगा। दो लाख 82 हजार मैट्रिक टन गेहूं सरकारी वेयर हाऊस में भण्डारित हो सकता है।