28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE Class 10 Result 2018 : उज्जैन की अमतुल्लाह चौबारावाला 96.2 प्रतिशत

सीबीबीएसई हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित, शहर की टॉप सूची में छात्राओं ने बाजी मारी

2 min read
Google source verification
patrika

cbse.nic.in,Central Board of Secondary Education,CBSE result,ujjain news,cbse.nic.in,CBSE Board Result 2018,

उज्जैन.केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की हाईस्कूल की परीक्षाओं के नतीजे शनिवार दोपहर 2 बजे घोषित हो गए। उज्जैन शहर की सीमा में 17 स्कूल संचालित हैं। सभी स्कूलों के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। हाईस्कूल के रिजल्ट पर नजर डालें, तो शहर की टॉप सूची में छात्राओं के नाम ज्यादा हैं। वहीं कुछ दिन पूर्व हायर सेकेण्डरी के रिजल्ट के दौरान उज्जैन में छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया था। टॉप सूची में छात्राओं के नाम ज्यादा शामिल थे।

छात्रा ने हासिल किए 96.2 प्रतिशत अंक
मंगलवार को घोषित नतीजों में स्टेनफोर्ड स्कूल की छात्रा अमतुल्लाह चौबारावाला ने 96.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इन्हें साइंस में 100 अंक मिलें। साथ ही हिंदी में भी 98 अंक मिले। अमतुल्लाह के अलावा केंद्रीय विद्यालय की दर्शना सोनगरा को 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।

रिजल्ट रहा शत-प्रतिशत
उज्जैन में एक बार फिर कई स्कूलों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। इसमें कालिदास मॉण्टेसरी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल बम्बाखाना, मक्सी रोड स्थित केन इंटरनेशनल स्कूल आदि शामिल हैं। इन स्कूलों से विदुषी गर्ग 93.4, सैजल मंसूरी 91, भूपेंद्र जाट ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसी तरह ऑक्सफोर्ड जूनियर कॉलेज की खुशी सोनी को 93 प्रतिशत, रेशम धनवानी को 91 प्रतिशत अंक मिले हैं। रिजल्ट घोषित होने से पूर्व ही स्कूल व कोचिंग सेंटर पर तैयारी कर रखी थी। रिजल्ट घोषित होने के बाद विद्यार्थियों ने अपने समूह के साथ जश्न मनाया और एक-दूसरे को बधाई दी।

सेंट्रल स्कूल में 120 में से 119 पास

उज्जैन केंद्रीय विद्यालय का हाईस्कूल का रिजल्ट भी बेहतर रहा है। विद्यालय के 120 विद्यार्थियों में से 119 विद्यार्थी पास हुए हैं। साथ ही इनमें से 7 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। वहीं 75 से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 31 है। 60 से 75 प्रतिशत वाले विद्यार्थियों की संख्या 40 है। केंद्रीय विद्यालय का औसत परीक्षा परिणाम हाईस्कूल में भी सुधारा है। स्कूल में पिछले कई वर्षों से पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्या शत-प्रतिशत बनी हुई है, लेकिन इस बार हायर सेकेण्डरी व हाईस्कूल में ज्यादा प्रतिशत से पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है।