23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उम्मीद से कम आए अंक फिर भी खुश, टॉपर्स ने बताया मेथ्स-फिजिक्स स्टडी का फंडा

12वीं में साइंस में 95.8 प्रतिशत के साथ हर्ष अहिरवार अव्वल रहे जबकि आरवा आशी ने कॉमर्स विषय से 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। केंद्रीय विद्यालय की अनन्या पोंड्रिक ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अव्वल स्टूडेंट ने अपने अनुभव भी शेयर किए—

2 min read
Google source verification
manasvi.png

अव्वल स्टूडेंट ने अपने अनुभव भी शेयर किए

उज्जैन। सीबीएसई के 10वीं व 12वीं के रिजल्ट घोषित होने के बाद अधिकांश स्टूडेंट खुश नजर आ रहे हैं। 12वीं में साइंस में 95.8 प्रतिशत के साथ हर्ष अहिरवार अव्वल रहे जबकि आरवा आशी ने कॉमर्स विषय से 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। केंद्रीय विद्यालय की अनन्या पोंड्रिक ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अव्वल स्टूडेंट ने अपने अनुभव भी शेयर किए—

अनन्या पोंड्रिक ने अपनी सफलता का श्रेय पैरेंट्स और शिक्षक को दिया।
उन्होंने बताया कि मैंने जो किया उसे बेहतर मानती हूं। दिमाग पर ओवर बर्डन ना डालते हुए नियमित पढ़ाई के साथ कंसेप्ट पर ध्यान दिया। इसके अलावा विद्यालय में शिक्षकों द्वारा पढ़ाई गए टॉपिक्स के साथ अपनी प्रिपरेशन को जारी रखा। तीन प्री बोर्ड में अपने परफॉर्मेंस को एनालाइज कर कमजोर कंसेप्ट पर ध्यान दिया।

अनन्या का कहना है कि हालांकि मुझे 98 परसेंट की उम्मीद थी, लेकिन मैं इससे भी खुश हूं। इस रिजल्ट के लिए शिक्षकों का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ तथा माता-पिता के साथ स्कूल के प्राचार्य सर एवं सभी शिक्षकों को आभार व्यक्त करती हूं।

आइआइटी की तैयारी में हो गई मैथेमेटिक्स और फिजिक्स की स्टडी —
हर्ष अहिरवार ने बताया कि मैंने स्कूल में पढ़ाई के साथ घर पर बैठकर केमेस्ट्री के महत्वपूर्ण नोट्स तैयार किए। मैथेमेटिक्स और फिजिक्स की स्टडी तो आइआइटी की तैयारी के साथ हो गई। इंग्लिश तो मेरी शुरू से अच्छी रही, जिससे मेरा पसरेंटेज अच्छा रहा है।

इधर 12वीं की अन्य टॉपर आरवा आशी ने बताया कि कोचिंग की बजाय मैंने स्कूल के शिक्षकों से ही स्टडी की। मैंने एक बात समझी है कि टीचर जो पढ़ाए उसका दो बार रिविजन कर लें तो कोई भी एग्जाम टिपिकल नहीं। कॉमर्स मेरा फेवरेबल सब्जेक्ट है, इसलिए मैंने इसमें अपना फ्यूचर बनाना पसंद किया है।

ये हैं जिले में 12वीं के टॉपर
साइंस विषय से सौमिल वासवानी 94.6 प्रतिशत (सेंट पॉल), अनन्या पोंड्रिक 94.2 प्रतिशत (केंद्रीय विद्यालय), संजन उपाध्याय 93.6 प्रतिशत, रूद्राक्ष पाटिल (क्रिस्ट ज्योति), विवेक दुबे 91.6 प्रतिशत (केंद्रीय विद्यालय) कॉमर्स विषय से आरवा आशी 96.6 प्रतिशत (सेंट पॉल), याशिका राजवानी 96.4 प्रतिशत(सेंट पॉल), मिष्ठी गुप्ता 94.4 प्रतिशत (सेंट पॉल), मधु शर्मा 94 प्रतिशत (अक्षत इंटरनेशनल), मो. अनस कुरैशी (आइबीएस ग्लोबल एकेडमी)।

इन्होंने दिखाई प्रतिभा
केंद्रीय विद्यालय से 12वीं में विवेक दुबे 91.6 प्रतिशत (साइंस), तश्वी गंगराड़े 91.2 प्रतिशत (साइंस), आशुतोष बघेल 88 प्रतिशत (साइंस), अनामिका आर्य 87.6 प्रतिशत (साइंस) टॉप टेन में रहेे।