27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल अधीक्षक की बेटी की सहेली के घर से मिले सोने-चांदी के जेवरात, उत्कर्षणी को भेजा देवास जेल

केंद्रीय जेल अधीक्षक की बेटी उत्कर्षणी को पुलिस ने बुधवार को देवास जेल भेज दिया है, पुलिस ने उन्हें सोमवार को भोपाल से गिरफ्तार किया था, उनकी एक सहेली के घर से लाखों रुपए के हीरे जेवरात जब्त किए गए.

2 min read
Google source verification
जेल अधीक्षक की बेटी की सहेली के घर से मिले सोने-चांदी के जेवरात, उत्कर्षणी को भेजा देवास जेल

जेल अधीक्षक की बेटी की सहेली के घर से मिले सोने-चांदी के जेवरात, उत्कर्षणी को भेजा देवास जेल

उज्जैन. केंद्रीय जेल अधीक्षक की बेटी उत्कर्षणी को पुलिस ने बुधवार को देवास जेल भेज दिया है, पुलिस ने उन्हें सोमवार को भोपाल से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद पुलिस मंगलवार को उन्हें लेकर इंदौर पहुंची थी, जहां उनकी एक सहेली के घर से लाखों रुपए के हीरे जेवरात जब्त किए गए, इसके बाद बुधवार को उन्हें देवास जेल भेज दिया है।

सहेली के घर से 32 लाख के हीरे जेवरात मिले

जेल अधीक्षक की बेटी उत्कर्षणी की एक सहेली के घर से पुलिस को करीब 32 लाख रुपए के सोने-चांदी व हीरे के जेवरात मिले, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है, इसी के साथ अब पुलिस उत्कर्षणी की सहेली से भी पूछताछ कर रही है, पुलिस ने सोमवार को उत्कर्षणी को गिरफ्तार किया था, जिनका बुधवार को पुलिस रिमांड खत्म हो गया था, इस कारण उन्हें कोर्ट ने देवास जेल भेज दिया है, कोर्ट के आदेश उत्कर्षणी को देवास जेल भेज दिया है।

केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के करीब 68 कर्मचारियों के पीएफ खातों से करीब 13.50 करोड़ रुपए का गबन हुआ था, इस मामले में जेल अधीक्षक उषा राज के आईडी पासवर्ड से हेराफेरी की गई थी, पुलिस ने जेल अधीक्षक की बेटी को भी इस मामले में शामिल होने के शक के चलते गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, इससे पहले पुलिस अब तक जेल अधीक्षक उषा राज, रिपुदमन, शैलेंद्र तथा जगदीश परमार, सटोरिए रोहित चौरसिया, रिंकु मांदरे, हरीश गेहलोत, धर्मेंद्र उर्फ रामजाने और फूल कारोबारी शुभम कोरी को गिरफ्तार कर चुकी है।

सूटकेस में भरे थे लाखों के जेवरात

पुलिस जेल अधीक्षक उषा राज की बेटी को लेकर मंगलवार को इंदौर पहुंची, जहां वे उत्कर्षणी को उनकी एक सहेली के घर ले गए, जहां से उन्हें एक सटूकेस बरामद हुआ, जिसमें पुलिस को सोने-चांदी व हीरे के जेवरात सहित करीब 35 हजार रुपए नकद मिले, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसी के साथ रिमांड खत्म हो जाने के कारण उत्कर्षणी को जेल भेज दिया है।

उत्कर्षणी बोली नहीं जाऊंगी उज्जैन
जेल अधीक्षक की बेटी उत्कर्षणी का पुलिस रिमांड बुधवार को खत्म हो गया था, इस कारण उत्कर्षणी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्होंने उज्जैन की किसी भी जेल में नहीं भेजने की गुहार लगाई, जिस पर कोर्ट ने उन्हें देवास जेल भेजने के आदेश जारी किए, कोर्ट के आदेश पर उत्कर्षणी को देवास जेल भेज दिया है, पुलिस को करोड़ों के इस गबन कांड के फरार जेल प्रहरी धर्मेंद्र लोधी, सटोरिए सुशील परमार, पिंटू तोमर, अमित मीणा, ललित मंगेश की तलाश में है।

यह भी पढ़ें:- बाणदा डैम पर मचा बवाल-सुपरवाइजर की गर्दन पर रखी तलवा, अफसर की गाड़ी के फोड़े कांच