दो दिन से बंद है नगर निगम क तरणताल
इंदौर से आए कर्मचारियों के सहयोग से मेंटेनेंस
उज्जैन. देवास रोड स्थित नगर निगम के स्वीमिंग पूल का मेंटेनेंस किया जा रहा है। स्वीमिंग पूल के पानी को बेहतर तरीके से केमिकल के जरिए फिल्टर करने की प्रक्रिया जारी है। इसके लिए नगर निगम इंदौर के स्वीमिंगपूल कर्मचारियों को खास तौर पर मार्गदर्शन और सहयोग के लिए उज्जैन बुलवाया गया है।
नगर निगम का स्वीमिंग पूल दो दिनों से बंद है। दरअसल केमिकल कम्पाउण्ड की उचित मात्रा और टेक्निकल समस्या के बाद पूल का पानी ठीक से साफ नहीं हो पा रहा था। इस समस्या के निराकरण का निराकरण करने में सहयोग और मार्गदर्शन के लिए इंदौर नगर निगम के नेहरू पार्क स्वीमिंगपूल के दो कर्मचारियों को बुलवाया गया है। इनके मार्गदर्शन में पानी को फिल्टर किया जा रहा है। उम्मीद है कि दो-तीन में समस्या का निराकरण हो जाएगा।
पानी का लेबल समस्या का कारण
सूत्रों के अनुसार स्वीमिंग पूल के टैंक में लीकेज और पानी की सतत आपूर्ति नहीं के कारण पानी का लेबल बरकरार रखने में परेशानी आती है। इससे फिल्टर और वाऊटर वॉश आऊट सही तरीके से नहीं हो रहा है। इसका असर पानी को साफ करने में हो रहा है। जानकारों को कहना है कि आवश्यकता अनुसार पानी मिलने और फिल्टर प्रक्रिया सतत रखने से ही पानी साफ रह सकता है।
यूडीए के पूल के ताले नहीं खुले
यूडीए द्वारा महानंदानगर स्पोटर्स एरीना में निर्मित स्वीमिंग पूल को संधारण और संचालन के लिए खेल एवं युवक कल्याण विभाग को सौंप दिया गया है। ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रारंभ हुए २० दिन से अधिक हो चुके हैं, लेकिन स्वीमिंगपूल के ताले नहीं खुले हैं। जानकारों का कहना है कि लम्बे समय से बंद स्वीमिंग पूल को शुरू करने के पहले इसके मेंटेनेंस में काफी समय लग सकता है। एेसे में बच्चों को तैराकी के आनंद का समय ही कम मिलेगा।