26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन पढ़ाई से धुंधला रही बच्चों की आंखें

बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित है माता-पिता

2 min read
Google source verification
online_study.jpg

उज्जैन.कोरोना महामारी के कारण जहां स्कूल बंद पड़े हैं, वहीं बच्चों के भविष्य को लेकर ऑनलाइन पढ़ाई जारी है। पढ़ाई के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लगातार इस्तेमाल के कारण बच्चों में आंखों की परेशानी खड़ी होने लगी है। उन्हें ठीक से नहीं दिखाई देना या आंखों से पानी बहना जैसे हालात देखकर पालक चिंतित हैं और वे अस्ताल के चक्कर लगा रहे हैं।

दरअसल इस समय ब्लैक फंगस बीमारी भी पैर पसार रही है, जिसकी खबरें सुनकर लोग परेशान हैं। उज्जैन जिले में कोरोना महामारी के धीमे पड़ने के साथ ब्लैक फंगस के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीमारी से होने वाले शारीरिक नुकसान की खबरें सुनकर माता ऑनलाइन पढ़ाई ना करवाएं तो शैक्षणिक भविष्य खतरे में और करवाएं तो शारीरिक भविष्य पर सवाल की स्थिति बनी हुई है।

बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित
माता-पिता बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। यह दूसरा साल है जब स्कूल बंद है तो पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है। बच्चे मोबाइल,लैपटॉप सब कुछ चला रहे हैं। कभी वह मोबाइल पर तो कभी लैपटाप पर पढ़ाई करते हैं। वह लगातार इन्ही के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं। इसके अलावा टीवी भी देख रहे हैं। अब आए दिन उसकी आंखों में दर्द होने लगता है। इसीतरह चलता रहा तो इतनी छोटी उम्र में चश्मा ना लगवाना पड़ सकता है।

ब्रेक हो जाती है क्लियर सीम
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलेश चंदेल का कहना है कि लगातार इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस के इस्तेमाल से आंखें खराब होना स्वाभाविक है। आंखों पर जरूरत से ज्यादा बोझ डालने पर क्लियर सीम और ना ही कोविड संक्रमित रहा हो। आंखों में पतली सी लेयर या ब्रेक हो तो घबराने की आवश्यकता नहीं। जाती है, जिससे नजर कमजोर पड़ती हैं।

ऐसे हो सकता है ब्लैक फंगस
सिविल सर्जन डॉ प्रयाग वर्मा का कहना है कि ब्लैक फंगस हर किसी को नहीं बल्कि उन कोरोना मरीजों को हो सकता है जिन्हें शुगर की बीमारी हो और उसकी दवाईयों से शुगर बढ़ जाने पर ब्लैक फंगस होने की संभावना है। यदि शुगर नहीं हो और ना ही कोविड संक्रमित रहा हो तो घबराने की आवश्यकता नहीं है।

Must see: MP में कोरोना के ताजा आंकड़े