29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन बिक रहा चाइना मांझा, डिलीवरी लेन-देने वाले रडार पर

प्रतिबंध के बावजूद चाइना डोर का हो रहा उपयोग, साइबर सेल सक्रिय

2 min read
Google source verification
China Manjha being sold online, delivery transactions on the radar

प्रतिबंध के बावजूद चाइना डोर का हो रहा उपयोग, साइबर सेल सक्रिय

उज्जैन. शहर में चाइना डोर की ऑनलाइन बिक्री का पता चलने के बाद अब साइबर सेल सक्रिय हो गई है। अब ऑनलाइन डिलीवरी देने और लेने वालों की खोजबीन की जा रही है।
दरअसल, प्रतिबंध के बाद भी शहर में चाइना डोर से पतंग उड़ाई जा रही है। सख्ती बढ़ते ही व्यापारियों ने दुकानों से चाइना मांझा बेचना बंद कर दिया, अब दुकानदार इनका स्टॉक गोडाउन में करने लगे हैं। इसके अलावा यह भी सामने आया कि इंदौर और जबलपुर के व्यापारी इसे ऑनलाइन बेच रहे हैं। इसकी डिलीवरी देशभर के लोगों के साथ उज्जैन में भी हो रही है। दो दिन पहले पत्रिका ने ढाबा रोड के सूर्यांश के नाम से होने वाली डिलीवरी का खुलासा किया था। यह डिलीवरी इंदौर के मनोज पतंग हाउस से की गई थी, जो जबलपुर की विक्की काइट के नाम से थी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डिलीवरी लेने वालों के खिलाफ केस दर्ज करेंगे और सप्लाय करने वालों के मकान तोड़ेंगे। इसके लिए साइबर सेल पुलिस पतंग ऑनलाइन बेचने वालोंं की जानकारी निकलवा रही है, साइबर सेल अधिकारियों का कहना है कि ऑनलाइन चाइना मांझा बेचने वाले शहर से बाहर के व्यापारी हैं। इन लोगों से डिलीवरी का माल जब्त होते ही कार्रवाई की जाएगी।
पारंपरिक डोर से मनाएं उत्सव : पतंगबाजी का मजा तो चाइना डोर के बगैर ही अच्छा
सही मायने में पतंगबाजी भारतीय संस्कृति का हिस्सा है। वर्षों से लोग मकर संक्रांति पर परिवार सहित छतों पर पतंग उड़ाकर पर्व मनाते आए हैं, परंतु पिछले कुछ वर्षों से चाइना के मांझे या नाइलोन डोर ने पतंगबाजी का मजा बिगाड़ दिया जबकि असली मजा इसके बगैर ही है। कांच वाले धागे से पतंग उड़ाने से ठुनकी देने से लेकर पलटना, दूसरे की पतंग काटने में अतिरिक्त हुनर लगाना होता है। इसी से पतंग उड़ाने के गुर सीखे जाते हैं। जबकि चाइना मांझा ऐसा है, जो बच्चा भी पतंग उड़ाए तो अच्छे से अच्छे पतंगबाज की पतंग काट सकता है। चाइना मांझे में हुनर की आवश्यकता नहीं होती है, इसलिए यह सभी को पसंद भी रहा है परंतु खतरनाक होने की वजह से लोगों को भी अपने बच्चों के हाथ-पैर कटने का डर रहता है। ऐसे में लोग अपने बच्चों को अब पतंग उड़ाने से इनकार करते हैं, जबकि यह हमारी संस्कृति से जुड़ा पर्व है।
- सचिन शर्मा, निवासी बहादुरगंज

... तो कार्रवाई होगी
चायना मांझा बेचने वालों पर रासुका जैसी सख्त कार्रवाई की जाएगी फिर चाहे वह ऑनलाइन बेचने वाला हो या दुकान से। चाइना मांझा बेचने और खरीदने वालों को पकडऩे के लिए पुलिस की एक टीम गुप्त तौर पर काम कर रही है। अगर किसी ने चाइना मांझा खरीदा तो ऐसे उपयोगकर्ता को भी जेल भेजा जाएगा। अगर शहर में कोई चाइना मांझा बेच रहा है तो पुलिस कंट्रोल रूम की हेल्पलाइन 0734-2525253 पर सूचना दें।
सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, एसएसपी