30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शक्ति की भक्ति करने को आतुर शहर, आज होगी घटस्थापना

रविवार से नगर में शक्ति स्वरूपा माताजी के विभिन्न मंदिर है जहां नौ दिनों तक माता की स्तुति की जाएगी

2 min read
Google source verification
City ager to do devotion to power, today will be established

रविवार से नगर में शक्ति स्वरूपा माताजी के विभिन्न मंदिर है जहां नौ दिनों तक माता की स्तुति की जाएगी

आगर-मालवा. शारदीय नवरात्रि पर्व के आरंभ होने पर आज से नौ दिवसीय देवी आराधना का दौर आरंभ हो जाएगा। देवी मंदिरों में शुभ मुहर्त में घटस्थापना की जाएगी। सार्वजनिक पंडालों में विभिन्न धार्मिक संगठन मां दुर्गा की मूर्तियों को विराजित करेंगे तो अनेक स्थानों पर गरबों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, वहीं शक्ति की भक्ति करने के लिए शहरवासी आतुर दिखाई दे रही है। उत्सव समितियां जोर-शोर से स्थापना को लेकर तैयारी कर रहे है।
रविवार से नगर में शक्ति स्वरूपा माताजी के विभिन्न मंदिर है जहां नौ दिनों तक माता की स्तुति की जाएगी। पहाड़ों पर विराजित मां तुलाजी भवानी के मंदिर में सुबह १०:३० बजे विधि-विधान के साथ नगर पालिका द्वारा घट स्थापना की जाएगी। इसी प्रकार काशीबाई स्मारक के समीप स्थित मां कालिका मंदिर में भी घटस्थापना की जाएगी। शेष नगर के सभी माता मंदिरों में घटस्थापना के साथ मां दुर्गा की आराधना प्रारंभ हो जाएगी।
तीन स्वरूप में देती है माता दर्शन : जनप्रचलित धारणा के अनुसार मां तुलजा भवानी सुबह, दोपहर और शाम को तीन भिन्न-भिन्न स्वरूप में भक्तों को दर्शन देती है शारदीय नवरात्रि के इन दिनों में यहां सुबह और शाम की आरती में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ता है।
आज से शुरू होगा मां की भक्ति और आराधना का पर्व नवरात्र
सुसनेर ञ्च पत्रिका. आज से भक्ति और आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र शुरू होगा। नगर में मनकानेश्वर महादेव मंदिर, कंकाली माता मंदिर, सूर्यवंशी राम मंदिर, नरबदिया नाला पर मां दुर्गा की प्रतिमा विराजमान की जाएगी। नवरात्रि के दौरान रोजाना रात्रि में कई जगहों पर गरबे का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न स्कूलों में छात्राओं के अलावा विभिन्न मंडलों की लड़कियों द्वारा गरबा नृत्य का आयोजन किया जाएगा। 3 अक्टूबर को पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सुसनेर से मां बगलामुखी मंदिर नलखेड़ा तक पैदल चुनर यात्रा आयोजन किया जाएगा, साथ ही कन्याभोज का आयोजन भी होगा। खास बात यह है कि इस बार पूरे नौ दिन नवरात्रि रहेंगी, साथ ही इस नवरात्रि दो दिन सोमवार पड़ रहा है, जिसे काफी शुभ माना जा रहा है।
स्थापना का शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त : सुबह 6.16 बजे से 7.40 बजे।
सुबह 11.36 बजे से 12.24 बजे।
नवरात्र पर्व को लेकर तैयारी पूर्ण
नलखेड़ा ञ्च पत्रिका. विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी दरबार में शारदीय नवरात्र पर्व आज से प्रांरभ हो रहा है। नौ दिवसीय इस धार्मिक पर्व को लेकर माता मंदिर पर तैयारियां पूर्ण कर ली है। पर्व को लेकर पूरे मंदिर परिसर मे रंग-रोगन कर चमकाया है। मंदिर को आकर्षक विद्युत साज-सज्जा एवं फूलों से सजाया है। भक्तों की सुविधा के लिए मुख्य द्वार के बाहर बैरिकेड्स भी लगाए गए है।