18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

130 रुपए का ‘चीज सैंडविच’ लेकर आए घर, खाने बैठे तो निकला ‘काकरोच’

Ujjain news: सागर गेरे फास्टफूड उज्जैन के एमडी अनुज सिंह नैन ने शिकायत को झूठा बताया।

2 min read
Google source verification
Cockroach

Cockroach

Ujjain news:मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में नानाखेड़ा स्थित सागर गेरे फास्ट फूड के चीज सैंडविच में काकरोच मिलने का आरोप लगाते हुए एक ग्राहक ने इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग से की है। ग्राहक ने फोटो-वीडियो जारी कर मामले को उजागर किया। खाद्य विभाग ने सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, रेस्टोरेंट के एमडी ने आरोप को गलत बताते हुए ग्राहक पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है।

खाद्य निरीक्षक बीएस देवलिया ने बताया, सोमवार को उज्जैन निवासी यश वाणी ने शिकायत की कि उन्होंने सागर गेरे फास्टफूड से 130 रुपए में चीज सैंडविच पार्सल करवाया। घर आने पर सैंडविच खाने लगे तो इसमें से काकरोच निकला। यश की शिकायत पर देवलिया ने रेस्टोरेंट पहुंच जांच के लिए सैंडविच का सेंपल लिया। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: 'टोल प्लाजा' पर नहीं रोकेंगे टोलकर्मी, अपने आप खुलेगा गेट


ग्राहक सौ गुना क्षतिपूर्ति मांग रहे थे

सागर गेरे फास्टफूड उज्जैन के एमडी अनुज सिंह नैन ने शिकायत को झूठा बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि यश एक अन्य के साथ सुबह रेस्टोरेंट आए थे। पहले कुछ खाया और फिर चीज सैंडविच का पार्सल लेकर चले गए। कुछ समय बाद रेस्टोरेंट आए और सैंडविच में काकरोच निकलने का आरोप लगाकर सैंडविच की कीमत का सौ गुना मुआवजा मांगा। हमने रिफंड या अन्य फूड देने का ऑफर किया।

वे पनीर टिक्का, रोटी आदि लेकर चले गए और बाद में शिकायत कर दी। अनुज सिंह ने पूरी घटना के सीसीटीवी फुटेज होने की बात कही है। इस संबंध में शिकायतकर्ता यश वाणी से फोन पर चर्चा करना चाही लेकिन उन्होंने मोबाइल कॉल रीसिव नहीं किया।

पेस्ट कंट्रोल सर्टिफिकेट नहीं मिला

शिकायत पर खाद्य निरीक्षक बीएस देवलिया ने रेस्टोरेंट के किचन का निरीक्षण किया। उन्होंने सैंडविच बनवाकर पूरी प्रकिया भी देखी। देवलिया के अनुसार, रेस्टोरेंट कर्मचारियों का हैल्थ सर्टिफिकेट और पेस्ट कंट्रोल सर्टिफिकेट नहीं मिलने पर नोटिस जारी किया है।