28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Election 2019 : कांग्रेस में बागियों पर रहम : माया त्रिवेदी को छह साल के लिए किया था निष्कासित, अब बनाया सहप्रभारी

माया को तराना सहप्रभारी बनाया, प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक भारती ने दिया नियुक्ति निरस्ती का पत्र, पीसीसी ने सदस्यता बहाल नहीं की केवल प्रचार में लगाया, लेकिन इसमें भी उठा एतराज

2 min read
Google source verification
patrika

Congress,Assembly elections,political parties,candidates,maya trivedi,Youth voters,Lok Sabha Elections 2019,loksabha election 2019 madhya pradesh,

उज्जैन. कांग्रेस में बागियों पर प्रदेश स्तर से रहम बरतने से स्थानीय स्तर पर विरोध पैदा हो रहा है। विधानसभा चुनाव में निर्दलीय लड़ी पार्षद माया त्रिवेदी को प्रचार-प्रसार में जुटने की अनुमति मिलने के बाद लोकसभा चुनाव संचालक मनोहर बैरागी ने उन्हें तराना क्षेत्र का सहप्रभारी बनाया।

पूर्व विधायक राजेंद्र भारती ने एतराज लिया

इस पर उत्तर क्षेत्र से प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक राजेंद्र भारती ने एतराज लिया है। उन्होंने चुनाव संचालक को लिखे पत्र में कहा कि बागी होकर चुनाव लड़ी माया को छह साल के लिए निष्कासित किया गया था, लेकिन अवसरवादिता का लाभ लेने के लिए उन्होंने पीसीसी अध्यक्ष से निवेदन किया और इन्हें कांग्रेस के प्रचार की अनुमति दे दी गई। एेसे लोगों को जिम्मेदारी दिया जाना न्याय संगत ना होते हुए पार्टी के संविधान के खिलाफ है। अत: नियुक्ति निरस्त कर हजारों कार्यकर्ताओं की भावना के साथ खिलवाड़ होने से रोकें।

इधर कायथा पहुंची माया
गुरुवार को माया त्रिवेदी ने तराना के कायथा मंडलम् व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उनके साथ पति राजेश त्रिवेदी व पूर्व महाराजवाड़ा मंडल अध्यक्ष श्रवण शर्मा भी मौजूद रहे। इन गतिविधियों को लेकर कांग्रेस की अदंरूनी राजनीति फिर गरमा गई है। दरअसल बागियों को वापस पार्टी में लिए जाने की अटकलों पर ही उत्तर प्रत्याशी भारती व दक्षिण प्रत्याशी राजेंद्र वशिष्ठ ने खुलकर विरोध कर दिया था। दोनों का मानना है कि इन बागियों के कारण पार्टी को दोनों सीटों पर हार का सामना करना पड़ा।

" पीसीसी के निर्देश पर पार्षद त्रिवेदी को पार्टी हित में प्रचार की जवाबदारी दी है। फिलहाल मुझे पूर्व विधायक भारती की ओर से कोई आपत्ति पत्र नहीं मिला। फिर भी उनसें चर्चा कर उचित हल निकालेंगे।
- मनोहर बैरागी, मुख्य चुनाव संचालक, कांग्रेस उज्जैन-आलोट क्षेत्र

मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी और सफाई के लिए विशेष अभियान
मतदान केंद्रों पर मुलभूत सुविधाएं जुटाने के लिए विशेष अभियान चलेगा। कलेक्टर शशांक मिश्र ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं कि एक नियत दिनांक के भीतर मतदान केन्द्रों की दीवारों और छत की सफाई, जाले, पंखे, ट्यूब लाइट, बल्ब, खिड़कियों व उपयोग में आने वाले फर्नीचर की साफ.सफाई तथा सम्पूर्ण परिसर एवं केन्द्र के बाहर नालियों की करवाई जाए। मतदान केन्द्रों के बाहर निर्धारित प्रारूप में मतदान करने का सही समय अंकित किया जाए।

मतदान केंद्रों की भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट मांगी
केंद्रों की स्थिति क्या है, क्या सुविधाएं हैं जैसे अन्य बिंदुओं को लेकर कराए गए भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट कलेक्टर ने मांगी है। दअरसल पिछले दिनों लोकसभा चुनाव के लिए निर्धारित किए गए मतदान केंद्रों की जांच करने के निर्देश दिए थे। इस संबंध में गुरुवार को सत्यापन में जुटे अधिकारी को वाट्सएेप मैसेज भेजकर रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।