13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

17 महीने बाद भस्म आरती में शामिल हुए श्रद्धालु, जयकारों से गूंज उठा महाकाल दरबार

महाकाल का दरबार 17 महीनों के बाद भस्म आरती के दौरान जयकारों से गूंजा। शनिवार को भस्म आरती के मौके पर यहां 696 भक्त शामिल हुए।

2 min read
Google source verification
News

17 महीने बाद भस्म आरती में शामिल हुए श्रद्धालु, जयकारों से गूंज उठा महाकाल दरबार

उज्जैन. मध्य प्रदेश की धर्म नगरी उज्जैन स्थित महाकाल का दरबार 17 महीनों के बाद भस्म आरती के दौरान जयकारों से गूंजा। शनिवार को भस्म आरती के मौके पर यहां 696 भक्त शामिल हुए। प्रशासन ने आज से भस्म आरती में श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति दे दी। श्रग्धालुओं ने परिसर में तो प्रवेश लिया, लेकिन नंदी हॉल में जाने की अनुमत नहीं रही। इस अवसर पर मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों से श्रद्धालु महाकाल के सामने शीश झुकाने पहुंचे। इस दौरान खासतौर पर महाकाल से सुख-समृद्धि के साथ कोविड से मुक्ति की प्रार्थना की गई।


प्रशासन की ओर से अनुमति मिलते ही शनिवार सुबह 4 बजे मंदिर के पट खुलने के साथ ही लोगों को प्रवेश दे दिया गया। गेट नंबर 4 से आम श्रद्धालु और गेट नंबर 5 से प्रोटोकॉल वाले श्रद्धालुओं ने प्रवेश लिया। सभी के अनुमति पत्र को चेक करने के लिए मंदिर समिति ने प्रवेश द्वार पर ही व्यवस्था कर रखी थी। हालांकि, 1 हजार भक्तों के प्रवेश और बैठने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पर्याप्त रूप से नहीं हो सका। भीड़ को इक्क्ठा करके छोड़ा गया, जिससे एक कतार में भक्त गणेश मंडपम और कार्तिकेय मंडपम तक पंहुचे।

पढ़ें ये खास खबर- Weather Alert : एक बार फिर शुरु होने जा रहा है भारी बारिश का दौर


भस्मार्ती में शामिल हुए 696 श्रद्धालु

महाकाल के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल के अनुसार, भस्म आरती के पहले दिन भक्तों का उत्साह देखते बन रहा था। 50 प्रतिशत क्षमता के साथ श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया गया। शनिवार को हुई भस्म आरती में 696 लोगों को प्रवेश की अनुमति दी गई। किसी भी श्रद्धालु को गर्भ गृह में जाकर जल चढ़ाने की अनुमति नहीं दी गई। सुबह 4 बजे श्रद्धालुओं के महाकाल मंदिर में प्रवेश करते ही परिसर जयकारों से गूंज उठा।


इस तरह हुई भस्म आरती

बता दें कि, महाकाल की नगरी उज्जैन में भस्म आरती के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगना सुबह से ही शुरू हो गया था। बाबा महाकाल को सभी पंडे-पुजारियों ने नियम अनुसार जल चढ़ाया। उसके बाद दूध, घी, शहद, शकर और दही से पंचामृत अभिषेक किया गया। अभिषेक के बाद बाबा का श्रृंगार कर भगवान महाकाल को भस्म रमाई गई। करीब 1 घंटा चली भस्म आरती के बाद बाबा का चंदन, फल और वस्त्र का विशेष श्रृंगार किया गया।

यहां जेल के बाहर नशे में धुत पड़ा था जेल प्रहरी - देखें Video