22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बच्चों पर निगरानी नहीं होने से बढ़ रहे रेप’, मोबाइल पर बढ़ती अश्लीलता पर बोले एमपी DGP

obscenity on social media: एमपी के डीजीपी कैलाश मकवाना ने बढ़ते अपराधों के पीछे मोबाइल और इंटरनेट को बताया जिम्मेदार। उन्होंने कहा कि अब स्कूलों में जागरूकता कैंपेन और हर हाईवे पर 50 किमी पर पुलिस चौकी होगी। (mp news)

3 min read
Google source verification
mp news dgp said obscenity on social media is reason for increasing rape cases

dgp said obscenity on social media is reason for increasing rape cases (फोटो सोर्स- dgp_mp X.com)

obscenity on social media: बलात्कार की घटना के पीछे इंटरनेट, मोबाइल के साथ बढ़ती अश्लीलता है। वर्तमान समाज में नैतिकता में गिरावट है, आंखों की शर्म खत्म हो चुकी है। पहले शिक्षक और परिजन बच्चों की निगरानी रखते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। मोबाइल के कारण कहीं कोई भी किसी से संपर्क कर रहा है। यह बात पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना (DGP Kailash Makwana) ने मीडिया से चर्चा में कहा। (mp news)

उज्जैन रेंज की बैठक

डीजीपी मकवाना शनिवार को उज्जैन रेंज की समीक्षा बैठक लेने आए थे। डीजीपी मकवाना ने कहा कि रेंज में अपराधों को लेकर अच्छी कार्रवाई हुई है। शासन ने 3500 पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी है, जल्द यह प्रक्रिया शुरू करने जा रहे है। भोपाल में ई-ऑफिस खोला है, इसे जिला मुख्यालय स्तर पर भी खोला जाएगा।

उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों के सर्विस रिकॉर्ड डिजिटलाइजेशन कर रहे हैं, इससे उनके ट्रासंफर, पदोन्नति जैसे दस्तावेज ऑनलाइन जारी हो सकेंगे। डीजीपी ने बताया कि नक्सल फ्रंट पर छह माह में 10 नक्सलियों को धाराशायी किया, जो पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा, डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाएं थम-सी गई हैं। मकवाना ने समीक्षा बैठक से पहले सपत्नीक बाबा महाकाल के दर्शन किए। (mp news)

किशोरियों के लिए जागरूकता अभियान, सिंहस्थ को लेकर चर्चा

डीजीपी कैलाश मकवाना ने नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर भगाने की घटनाओं को रोकने के लिए स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाने को कहा। उन्होंने सिंहस्थ के मद्देनजर यातायात और सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक कॉडर और हाइवे पर 50-50 km किमी पर चौकी बनाने के भी प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं। (mp news)

यह भी पढ़े- Jyotiraditya Scindia का ये वीडियो हो रहा वायरल… दिखा अनोखा अंदाज

बेसिक पुलिसिंग देना होगा जोर

मकवाना ने शनिवार को उज्जैन रेंज के सातों जिलों के एसपी के साथ सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था पर सुबह १९ से दोपहर 3.30 बजे तक पुलिस कंट्रोल रूम पर समीक्षा की। उन्होंने सभी जिलों में अपराधों की स्थिति, पेंडिंग प्रकरण और सजा के प्रकरणों पर चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हमें बेसिक पुलिसिंग पर जोर देना है, जनता के बीच उपस्थिति दिखाई देना चाहिए। बैठक में एडीएजी उमेश जोगा, डीआइजी नवनीत भसीन, एसपी प्रदीप शर्मा सहित अन्य जिलों के एसपी मौजूद थे। डीजीपी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रौधरोपण भी किया। (mp news)

सिंहस्थ 2016 में भी कर चुके है काम

डीजीपी मकवाना ने कहा कि वे उज्जैन के रहने वाले हैं और 2016 के सिंहस्थ में नोडल अधिकारी के रूप में काम कर चुके हैं। उन्हें पता है, यहां क्या आवश्यकता है। चूंकि धार्मिक पर्यटन बढ़ गया है, बढ़ी संख्या में वाहन और यात्री आएंगे डीजीपी ने सिंहस्थ 2028 को लेकर कहा कि जोन में नए फोरलेन, सिक्सलेन व आठ लेन बन गए हैं। ​​2800 किमी का नया इलाका बना है। इनके कारण थाने व चौकी अंदर की तरफ हो गए हैं। इन्हें फोरलेन पर लाने की जरूरत है। वहीं ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए कॉडर तैयार करने को कहा। इसमें स्थानीय लोगों को शामिल करें।(mp news)

यह भी पढ़े- सोनम का 'मंगलसूत्र', राजा की 'चेन' पलटेगी पूरा केस, ये दोनों होंगे अहम साक्ष्य

जनता के बीच पुलिस की मौजूदगी दिखे

एडीजी उमेश जोगा ने बताया कि डीजीपी ने बेहतर पुलिसिंग के साथ सिंहस्थ, ट्रैफिक व सुरक्षा इंतजामों पर चचर्चा की है। नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले जाने की घटना रोकने को जागरुकता अभियान चलाने, थानों में अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करने के साथ जनता के बीच पुलिस की मौजूदगी के निर्देश दिए हैं। (mp news)

उज्जैन की तारीफ

डीजीपी ने जिलों में पुलिस काम को बेहतर बताया और उज्जैन पुलिस की तारीफ की। उज्जैन में थानों पर तीन सालों से जर्म पुलिसकर्मियों के समय रहते स्थानांतरण, चिह्नित अपराधी में कार्रवाई, कोर्ट से सजा व डिमोलेशन जैसी कार्रवाई को बखूबी अंजाम दिया गया। एसपी प्रदीप शमी ने जिले में अपराध की स्थिति पर प्रजेंटेशन भी दिया। मंदसौर जिले को अच्छा काम करने के लिए कहा गया। (mp news)