
1 हजार से ज्यादा लोगों को कराया भोजन
खरसौदकलां. एमपी के उज्जैन में मानवता की अनोखी मिसाल सामने आई है। यहां के एक गांव में शादी के महज कुछ दिन पहले दुल्हन के भाई की मौत हो गई जिससे परिवार पर मानो आफत आ गई। अचानक हुई मौत और शोक के कारण रिश्तेदारों और परिजनों ने युवती की शादी ही टाल देने का प्रयास किया पर गांव के ही उनके पड़ोसी ने आगे आकर यह शादी कराने का निश्चय किया। उन्होंने दुल्हन का धर्म भाई बनकर अपने घर से ही उसकी शादी कराई और परिजनों, दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ गांवभर को भोजन कराया।
पास के गांव खरसौदखुर्द में यह सराहनीय काम हुआ। यहां के आदिवासी परिवार में बहन की शादी की तैयारी चल रही थी कि करीब एक सप्ताह पहले भाई की आकस्मिक मौत हो गई। भाई की मौत से बहन की शादी पर संकट आ गया तो पड़ोसी युवक ने धर्म का भाई बनकर रीति रिवाज से बारात बुलाकर शादी की सभी रस्में अदा कीं। मुन्नालाल की बेटी किरण की 11 मई को परंपरागत तरीके से शादी की।
किरण की शादी रतलाम में तय हुई थी लेकिन करीब एक सप्ताह पहले भाई कालू की नागदा के पास करंट से मौत हो गई। पूरा परिवार इस मौत से टूट चुका था। मुन्नालाल के बेटे कालू की अचानक मौत के शोक में रिश्तेदारों एवं परिजनों ने किरण की शादी को टालने का प्रयास किया, परंतु पड़ोसी दिनेश सोलंकी ने किरण की शादी कराने का संकल्प ले लिया।
उन्होंने किरण की शादी तमाम रस्मो रिवाज के साथ अपने घर से कराई। दिनेश ने किरण का धर्म भाई बनकर शादी की सभी रस्में पूरी की। घर पर ही माता पूजन से शादी की शुरुआत हुई और मंडप बनवाया, किरण के सात फेरे भी यहीं लगवाए।
Published on:
12 May 2023 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
