रक्षाबंधन को लेकर बाजार में खरीदारी जमकर की जा रही है। बहनें खासकर बाजार में भाई की कलाई के लिए राखी पसंद कर रही हैं। छोटी लड़कियां अपने भाइयों के लिए जहां डोरेमोन, छोटा भीम और स्पाइड मैन वाली राखियां पसंद कर रही है, वहीं बड़ी लड़कियों ने सादा राखियों को भाइयों की कलाई के लिए पसंद किया है। दुकानदारों का कहना है कि अब पुराने समय की तरह फूलों वाली राखियों के स्थान पर आकर्षक दिखने वाली राखियों को पसंद किया जा रहा है। बाजार में 30 रुपए से लेकर 200 से 300 रुपए तक राखियां उपलब्ध हैं। वहीं कुछ बड़ी दुकानों पर चांदी की राखियां भी उपलब्ध है।