16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल मंदिर में आधार कार्ड से एंट्री, लाइन में घंटों खड़े रहने की झंझट खत्म

11 जुलाई से शुरू होगा अवंति द्वार, उज्जैन वासियों को महाकाल मंदिर में आधार कार्ड से मिलेगा प्रवेश

less than 1 minute read
Google source verification
mahash_ujjain.png

11 जुलाई से शुरू होगा अवंति द्वार

उज्जैन. सावन के महीने में महाकाल के भक्तों के लिए इससे अच्छा उपहार भला और क्या होगा! महाकाल मंदिर में अब आधार कार्ड से एंट्री दी जाएगी जिससे लाइन में घंटों खड़े रहने की झंझट खत्म हो जाएगी। उज्जैनवासियों के लिए ये सुविधा शुरु की जा रही है। स्थानीय भक्तों को महाकाल दर्शन के लिए अब अवंति द्वार से प्रवेश दिया जाएगा।

महाकाल मंदिर में स्थानीय श्रद्धालुओं लिए अलग से गेट बनाकर आधार कार्ड के जरिए प्रवेश देने का प्रस्ताव रखा गया था। महापौर मुकेश टटवाल के इस प्रस्ताव को पिछले माह प्रबंध समिति की बैठक में पारित कर दिया गया था।अब इस पर अमल का दिन भी आ गया है।

11 जुलाई से शहरवासियों के लिए ये सुविधा शुरु हो जाएगी। उज्जैनवासियों को महाकाल मंदिर में अलग से प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें आधार कार्ड साथ लाना होगा। स्थानीय भक्तों का आधार कार्ड देखकर उन्हें मंदिर के गेट नंबर 1 या 4 से प्रवेश देने की व्यवस्था की गई है।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा है कि अब शहरवासियों को आधार कार्ड के माध्यम से मंदिर में प्रवेश देने का क्रम 11 जुलाई से शुरू कर दिया जाएगा। सावन माह में हरसिद्धि मंदिर क्षेत्र और महाकाल लोक क्षेत्र को नो व्हीकल जोन बनाया गया है, जोकि 2 माह तक रहेगा।

नगर निगम सीमा में रहने वाला कोई भी व्यक्ति महाकाल मंदिर में आधार कार्ड दिखाकर अलग मार्ग से प्रवेश कर सकेगा। उन्हें कतार में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी, वे सीधे बैरिकेड्स से दर्शन कर सकेंगे। बाहरी श्रद्धालुओं के लिए जो व्यवस्था है, वह यथावत है।