29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एस्सेल को लगा जोर का झटका, ठेका टर्मिनेट

कंपनी ने संभाली विद्युत प्रदाय की कमान

2 min read
Google source verification

image

Ujjain Online

Oct 03, 2015

patrika

patrika

उज्जैन. शहर में निजी कंपनी एस्सेल को दिया गया बिजली बंदोबस्त का ठेका शनिवार को टर्मिनेट कर देने से कंपनी को जोर का झटका लगा है। ऊर्जा विभाग के निर्देश पर यह कार्रवाई मप्र पश्चिमी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने मुंबई के एस्सेल गु्रप की ओर से अच्छी सेवा नहीं दिए जाने के चलते की गई है।
आदेश जारी होते ही विद्युत कंपनी ने शहर में विद्युत प्रदाय का कामकाज अपने हाथों में ले लिया है। साथ ही तहसीलदार के जरिये कंपनी अधिकारियों ने एस्सेल के स्थानीय हेड ऑफिस पर सुबह 9 बजे उक्त आदेश की कॉपी चस्पा कर दी। इधर एस्सेल कंपनी ने आदेश के खिलाफ इंदौर हाई कोर्ट की स्पेशल बैंच में याचिका प्रस्तुत की है, जिस पर देर शाम कोर्ट ने 5 अक्टूबर को कंपनी से की गई कार्रवाई का विवरण मांगकर सुनवाई तय की है। 1 अगस्त 2014 को राज्य सरकार ने उज्जैन की बिजली व्यवस्था फ्रेंचाइजी तौर पर एस्सेल कंपनी को 15 साल के लिए सौंपी थी, लेकिन 13 माह के कंपनी के कामकाज को अच्छा नहीं मानते हुए अनुबंध निरस्त कर ठेका समाप्त कर दिया गया है। आए दिन बिजली गुल, शिकायतों का समय पर निराकरण नहीं और रीडिंग में गड़बड़ी सहित कई दिक्कतें थी, जिसके चलते शहर के बिजली उपभोक्ता परेशान थे। सीएम को उनके ही नेता कई बार शिकायत कर चुके थे कि एस्सेल का ठेका हटाया जाए।

तत्काल पहुंचे अधिकारी, टेकओवर होगा

विद्युत कंपनी के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर इंदौर का आदेश मिलने पर कंपनी अधिकारियों ने ताबड़तोड़ पालन शुरू कर दिया। देवास रोड पर डिवाइन वैली स्थित एस्सेल दफ्तर पहुंचे अधिकारियों से किसी ने आदेश प्राप्त नहीं किया। इस पर आदेश दीवार पर चस्पा कर दिया। साथ ही सभी बिजली जोन पर कंपनी ने अपने अधिकारियों की तैनाती कर दी। आदेश में पूरी तरह से बिजली व्यवस्था टेकओवर करने के लिए 90 दिन का समय दिया है।

ये भी पढ़ें

image