15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोज ओपन से ज्यादा हुई विक्रम विवि में फीस

सुविधाओं के मामले में अन्य ओपन विवि से काफी पीछे विक्रम विवि, एनएसयूआई को नए प्रस्ताव पर असहमति

2 min read
Google source verification
patrika

syllabus,Vikram University,banquet University,private students,

उज्जैन. विक्रम विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को भोज ओपन और इग्नू विश्वविद्यालय पाठ्यक्रम की फीस से ज्यादा परीक्षा फीस चुकानी पड़ सकती है। विक्रम विवि की तरफ से जारी नई परीक्षा फीस चार्ट को देखने के बाद यह अंतर सामने आया है। दूसरी तरफ अगर प्राइवेट विद्यार्थियों की बात की जाए तो फीस के अंतर का आंकड़ा दोगुना नजर आ रहा है। विवि प्रशासन ने स्नातक पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए प्रथम वर्ष १७४० रुपए (वार्षिक फीस अलग से) और प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए के फीस २४०० रुपए है। इसी के साथ प्राइवेट विद्यार्थी जिस कॉलेज से परीक्षा फॉर्म भरते हैं, वहां भी विकास शुल्क के नाम पर ५०० से 1000 रुपए तक जमा करना पड़ता है, जबकि भोज विवि में प्रवेश के दौरान ही विद्यार्थियों से स्नातक पाठ्यक्रम के अनुसार १६०० से १९०० रुपए लिए जाते हैं। इसी फीस में उन्हें पुस्तक भी उपलब्ध करवाई जाती है।
मूल्यांकन समस्या : विक्रम विवि की सबसे बड़ी समस्या मूल्यांकन है। हर परीक्षा परिणाम के बाद विद्यार्थी मूल्यांकन पर सवाल खड़े करते हैं। कॉपी अवलोकन के दौरान काफी विद्यार्थियों के दावे सही भी साबित होते हैं।
भोज और इग्नू की सुविधा
- पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के बाद प्रत्येक विद्यार्थी को पुस्तक मिलती है।
- विद्यार्थियों के लिए अध्ययन केंद्र के साथ ऑनलाइन रीडिंग मटेरियल उपलब्ध।
- प्राठ्यक्रम के बाद विद्यार्थियों को जानकारी मैसेज व पोस्ट से भेजी जाती है।
- इग्नू विवि का परीक्षा कार्यक्रम हर सत्र में निर्धारित दिनांक को होता है।
- भोज विवि के तहसील स्तर पर परीक्षा केंद्र व अध्ययन केंद्र है।
किसी भी विश्वविद्यालय की प्रशासनिक और फीस व्यवस्था की आपसी तुलना संभव नहीं है।
शैलेन्द्र कुमार शर्मा, कुलानुशासक विवि
विक्रम विश्वविद्यालय के जिम्मेदार फीस निर्धारण के दौरान जो तर्क देते हैं। एेसा लगता है कि विश्वविद्यालय पूरी तरह से सेल्फ फाइनेंस मोड में चली गई। आर्थिक संकट की बात करने वाले कभी भी आय बढ़ाने के प्रयासों की बात नहीं करते है।
रंचित व्यास, विद्यार्थी यूनियन
विवि प्रशासन जिस अनुपातिक फीस निर्धारण की बात कर रहा है। वह आर्थिक रूप से पिछड़े अनुसूचित जाति और जनजाति के विद्यार्थियों के साथ मजाक है। विवि के इस फैसले का जबाब परिक्षेत्र के सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों को भी देना चाहिए। संचित शर्मा, प्रवक्ता युकां
विक्रम विवि की परीक्षा फीस
प्राइवेट विद्यार्थी
प्रथम व द्वितीय वर्ष २४०० रुपए
तृतीय वर्ष २८०० रुपए
नियमित विद्यार्थी
प्रथम वर्ष १७४० रु. (वार्षिक फीस अलग)
द्वितीय १६८० रु. (वार्षिक फीस अलग)
तृतीय २०८० रु. (वार्षिक फीस अलग)
भोज विवि की पाठ्यक्रम फीस
बीएससी १९०० रुपए
बीकॉम १७५० रुपए
बीए १६०० रुपए
इग्नू विवि के पाठ्यक्रम की फीस
बीएससी १०५००
बीकॉम १६००
बीए ३३००