
फायर सेफ्टी इंस्ट्रूमेंट्स नहीं मिले, गोडाउन में भर रखा था लकड़ी का कबाड, अब नोटिस और जुर्माना
उज्जैन. माधवनगर रेलवे स्टेशन के सामने शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे फर्नीचर शोरूम में अचानक आग लग गई। शोरूम के पीछे वाले कमरे में आग लगी थी। इसके पीछे गली में घनी बस्ती है और पास में कॉलेज। लोगों ने शोरूम में धुआं उठता देखा तो आसपास क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल गए। थोड़ी देर बाद सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम और पांच टैंकर पानी से आग पर काबू पाया। लोगों ने राहत की सांस ली कि बड़ा हादसा टल गया। आग काबू में नहीं आती तो शोरूम के पीछे स्थित मकानों को चपेट में ले लेती।
फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि सुबह 9.15 बजे अग्रवाल वुड क्राफ्ट फर्नीचर शोरूम में आग की सूचना लगी। पांच टैंकर पानी और दमकल टीम ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत से आग बुझाई। इस दौरान शोरूम में फायर सेफ्टी इंस्ट्रूमेंट्स नहीं मिले। आग शोरूम के पीछे वाले कमरे में लगी थी, यहां लकड़ी और अन्य कबाड़ रखा था।
अब नोटिस देंगे और जुर्माना भी वसूलेंगे
फायर ब्रिगेड अधिकारी का कहना है, लकड़ी के शोरूम में आग बुझाने के संसाधन नहीं मिले, जबकि शोरूम में लकड़ी का फर्नीचर बना हुआ है। शोरूम मालिक से 20 हजार रुपए जुर्माना वसूलेंगे। इसके अलावा फायर एनओसी के लिए नोटिस दिया जाएगा। अगर समय पर फायर एनओसी नहीं ली गई तो आगे की कार्रवाई करेंगे। शोरूम संचालन रवि अग्रवाल ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी।
Published on:
17 Jun 2023 02:05 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
