26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP ELECTION 2018 : सिंधिया के बाद अब सीएम शिवराज की आम सभा, दोनों क्षेत्र से कार्यकर्ता जुटेंगे

भाजपा में स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम तय, रोड शो की अनुमति नहीं मिली तो अब केवल सभा लेंगे, उज्जैन से पहले महिदपुर, नागदा, उन्हेल में सभा

2 min read
Google source verification
patrika

BJP,Congress,Congress leader,bjp mla,Candidate,Cm Shivraj Singh Chouhan,Assembly Elections 2018,changemaker,

उज्जैन। चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की जिले में चार जगह पर सभाएं तय हुई हैं। कांग्रेस के स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा के बाद वे भी गोपाल मंदिर पर ही आम सभा को संबोधित करेंगे। 25 नवंबर शाम 7.30 बजे वे उत्तर, दक्षिण क्षेत्र के लिए सभा लेंगे। सीएम इससे पहले दोपहर २ बजे महिदपुर में, 4 बजे नागदा व ५ बजे उन्हेल में प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करेंगे। भाजपा नगर व ग्रामीण जिले से तय कार्यक्रम पर गुरुवार रात मुहर लग गई।

सीएम की सभा को लेकर सभी प्रत्याशी जोर लगा रहे थे। स्टार प्रचारक के रूप में इनकी डिमांड ज्यादा है। पहले प्लानिंग थी कि उज्जैन उत्तर, दक्षिण में सीएम का रोड शो हो, लेकिन चुनाव के आखिरी समय मेंं प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी। लिहाजा अब वे गोपाल मंदिर पर प्रत्याशियों के समर्थन में सभा कर पार्टी को जिताने की अपील करेंगे। भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्याम बंसल के अनुसार सभाओं को लेकर अनुमानित समय तय हो चुके हंै, इसमें आंशिक फेरबदल भी संभव है। सभी विस क्षेत्र में सभाओं को लेकर जरूरी तैयारी व परमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

योगी की शहीद पार्क पर सभा, पहले हो चुकी स्थगित

उप्र के सीएम व भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ की आमसभा २४ नवंबर दोपहर २ बजे शहीद पार्क पर होगी। प्रशासन ने इसके लिए अनुमति दे दी है। इसके पहले १९ को उनकी सभा तय हुई थी, लेकिन वे ताल में सभा लेकर लौट गए थे। स्थानीय भाजपा संगठन के प्रयास से फिर सभा तय हुई है। योगी चुनावी सभा के लिए पहली बार शहर आ रहे हैं। वे दक्षिण प्रत्याशी मोहन यादव के समर्थन में सभा लेंगे।

ताजपुर में शाहनवाज हुसैन की सभा आज

घट्टिया विस क्षेत्र के ताजपुर में शुक्रवार सुबह १०.३० बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन अजीत बौरासी के समथन में सभा लेने आएंगे।