28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोपाल मंदिर में रात 12 बजे गूंजा गोविंद गोकुल आयो…

नंद घर आनंद भयो...जय यशोदा लाल की: इस्कॉन मंदिर में दिनभर चला दर्शन-पूजन का दौर, रात को हुई जन्म आरती

2 min read
Google source verification
Gokul Gokul came to echo at Gopal Mandir at 12 o'clock in the night.

नंद घर आनंद भयो...जय यशोदा लाल की: इस्कॉन मंदिर में दिनभर चला दर्शन-पूजन का दौर, रात को हुई जन्म आरती

उज्जैन. नंद घर आनंद भयो...जय यशोदा लाल की...हाथी घोड़ा पालकी...जय कन्हैयालाल की...। रात 12 बजे गोपाल मंदिर में शंख-झालर और नगाड़ों की गूंज के साथ जन्म आरती हुई। भगवान श्रीकृष्ण के बाल गोपाल स्वरूप को पालने झुलाया गया। हजारों लोगों की उपस्थिति में गोविंद गोकुल आयो जैसे जयघोष गूंजे।
शुक्रवार को दिनभर उत्सवी माहौल रहा। गोपाल मंदिर के अलावा इस्कॉन मंदिर में भी दिनभर दर्शनार्थियों का हुजूम उमड़ा। फूलों से सजी प्रतिमाओं के दर्शन के बाद पालने में बाल गोपाल की प्रतिमा को सभी ने झूला झुलाया। भगवान श्रीकृष्ण के मंदिरों में भी उल्लास छाया रहा। कहीं केले तो कहीं खिचड़ी का प्रसाद बंटता रहा। गोपाल मंदिर के बाहर सड$क पर बैरिकेङ्क्षडग के कारण लोग मंदिर में प्रवेश नहीं कर सके, लेकिन बाहर चौक में श्रद्धालु जमा हो गए। इस्कॉन मंदिर में भी प्राधिकरण वाले चौराहे से ही बैरिकेड्स लगाएथे। यहां हरे-रामा-हरे कृष्णा का संकीर्तन चलता रहा।
टॉवर से पालकी यात्रा निकाली, विराजे बाल गोपाल
भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर शुक्रवार को फ्रीगंज टॉवर चौक स्थित श्री छोटा गोपाल मंदिर से पालकी यात्रा निकाली गई, जिसमें बाल गोपाल को विराजमान कर क्षेत्र भ्रमण कराया गया। यादव-अहीर समाज द्वारा निकाले गए इस चल समारोह में बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल हुए। बैंडबाजों की धुन पर भक्त नृत्य करते हुए चल रहे थे।
यादव-अहीर समाज ने धूमधाम से चल समारोह निकाला। फूलों से सजी हुई पालकी में भगवान श्रीकृष्ण बाल स्वरूप में विराजमान थे। चल समारोह का जगह-जगह स्वागत हुआ। इससे पहले पूजन अभिषेक हुआ, जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, समाज अध्यक्ष नारायण यादव सहित अन्य मौजूद थे। डॉ. मोहन यादव ने पालकी को कांधा लगाकर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया। चल समारोह छोटा गोपाल मंदिर से आरंभ होकर चामुंडा माता, देवास गेट, इंदौर गेट, दौलतगंज, फव्वारा चौक, कंठाल, सेंटर कोतवाली के सामने से क्षीरसागर होकर कुशलपुरा स्थित केलकर परिसर पर संपन्न हुआ।
पालकी यात्रा के साथ निकले चल समारोह के दौरन बच्चों को राधा-कृष्ण बनाकर बग्घी में बैठाया गया, जो आकर्षण का केंद्र रहे। चल समारोह पर पुष्प वर्षा दाराखान मित्र मंडली द्वारा की गई। इस अवसर पर अमन खान, असलम खान, सलाम खान, समीर खान, आदिल खान, अर्श खान आदि ने स्वागत किया।
मटकी फोड़ में लड़कियों के मुस्कान ग्रुप ने मारी बाजी
उज्जैन. जन्माष्टमी पर शहर में कई स्थानों पर दही हांडी फोड़ कार्यक्रम हुए। शहीद पार्क पर कृष्णा ग्रुप की ओर से आयोजन किया। कार्यक्रम के आयोजन अभिमन्यु यादव तथा संरक्षक डॉ. मोहन यादव हैं। लड़कियों के मुस्कान ग्रुप ने मटकी फोड़ स्पर्धा जीती। ज्वलंत शर्मा, अमित शर्मा, अनामिका शर्मा ने मधुर गीतों की प्रस्तुतियों से समां बांधा।