29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन

सिगरेट का धुआं छोडऩा पड़ा, कार के शीशे खुल देख बदमाशों ने चाकू अड़ा लूट लिए 3.5 लाख रुपए

1 जून को दिन दहाड़े देवास रोड पर दताना मताना के पास बैंक से रुपए निकाल कार से जा रहे अजय जाट निवासी चैनपुर हंसखेड़ी को चाकू अड़ा चार बदमाश कार और उसमें रखे 3.5 लाख रुपए लूट भागे थे। अजय कार चलाते समय सिगरेट पी रहा था और धुआं बाहर निकालने के लिए उसने शीशे उतार रखे थे इसी वजह से बदमाशों ने कार के रुकते ही अजय के गले पर चाकू रखा और कार सहित रुपए लूट कर भाग निकले थे।

Google source verification

उज्जैन. 1 जून को दिन दहाड़े देवास रोड पर दताना मताना के पास बैंक से रुपए निकाल कार से जा रहे अजय जाट निवासी चैनपुर हंसखेड़ी को चाकू अड़ा चार बदमाश कार और उसमें रखे 3.5 लाख रुपए लूट भागे थे। अजय कार चलाते समय सिगरेट पी रहा था और धुआं बाहर निकालने के लिए उसने शीशे उतार रखे थे इसी वजह से बदमाशों ने कार के रुकते ही अजय के गले पर चाकू रखा और कार सहित रुपए लूट कर भाग निकले थे।


बदमाशों ने लूटी गई कार इंदौर की कृष्णा वाटिका में छिपा दी थी और लूट के रुपए से गिरवी रखे जेवर छुड़ा लिए। पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे लूटी कार सहित 1.6 लाख रुपए जब्त हुए हैं। इसके अलावा बदमाशों से अन्य वारदातों में लोगों से लूटे गए 9 मोबाइल और 3 बाइक जब्त की है। बदमाशों के इंदौर और उज्जैन के माधवनगर थाने में दर्जनों अपराध दर्ज हैं। इनमें से दो बदमाश उज्जैन के रहने वाले हैं जबकि दो बदमाश इंदौर के हैं।
10 हजार रुपए का था इनाम, चार दिन में आए पकड़ में
एसपी सचिन शर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए 10 हजार का इनाम घोषित कर नरवर और सायबर सेल पुलिस लगाया गया था। इसके अलावा शहर के प्रमुख मार्गो के सीसीटीवी भी निकलवाए थे। जिसमें बदमाश शांति पैलेस चौराहा से बडनग़र की ओर जाते दिखाई दिए। इसी बीच पता चला कि दो बदमाश बडऩगर रोड पर गुमटी के पास खड़ेे हैं। इनके पास से चाकू व लूटी गई बाइक एमपी 09 डीझेड 6699 जब्त हुई। पूछताछ में बदमाशों ने वारदात कबूल की और उनके साथियों के बारे में पता चला। जिन्हें इंदौर शराब दुकान से गिरफ्तार किया। फिलहाल बदमशों से तीन बाइक, 9 मोबाइल और लूट के 1.6 लाख रुपए सहित लूटी गई कार जब्त हुई हैं। बदमाशों से मोबाइल व अन्य लूट मामले में पूछताछ कर रहे हैं। पकड़ाए बदमाश शीवा गोस्वामी, अभिषेक रघुवंशी, गोपाल शर्मा और आयुष रघुवंशी शामिल है।


इंदौर और उज्जैन के हिस्ट्रीशीटर है बदमाश, प्रेस कार्ड भी मिला
टीआइ संजय मण्डलोई ने बताया कि शीवा, आयुष और अभिषेक इंदौर के रहने वाले हैं, इनके खिलाफ इंदौर के विभिन्न थानों में केस दर्ज दर्ज हैं। जबकि गोपाल शर्मा नगर कोट मंदिर उज्जैन का रहने वाला है उसके खिलाफ माधवनगर थाने में 11 से अधिक अपराध दर्ज हैं। वह पिछले कुछ समय से इंदौर में ही रह रहा है। इनमें से एक बदमाश अभिषेक रघुवंशी के पास मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ का प्रेस कार्ड भी मिला है।


मोबाइल और बाइक वालों का पता लगा रही पुलिस
बदमाशों के पास से 9 मोबाइल जब्त हुए हैं। पूछताछ में पता चला इनमें से ज्यादातर मोबाइल इंदौर से लूटे गए हैं। इस मामले में पुलिस पीडि़तों की जानकारी जुटा रही है। जबकि दो मोबाइल उज्जैन और सांवेर रोड से लूटे गए हैं। वहीं तीन बाइक एमपी 09 डीजेड 6699, एमपी 09 एमडब्ल्यू 4377 और 1 जून को ही देवास रोड से लूटी गई बाइक एमपी 13 डीएन 9038 जब्त हुई है।


साथी के जन्मदिन पर शराब पी और कार देख लूट का बनाया प्लान, 3.5 लाख का कैश भी मिला
डीएसपी संतोष कौल ने बताया कि बदमाशों में से एक गोपाल का जन्मदिन था। इन्होंने शराब पीने के बाद नई कार देख उसे लूटने का प्लान बनाया था। जब यह कार लूट कर ले गए तो इन्हें 3.5 लाख का कैश भी उसमें मिल गया।


कार रुकते ही चाकू अड़ा दिया था
मैं कार चलाते समय सिगरेट पी रहा था, धुंआ न हो इसलिए शीशे उतार रखे थे। इसी बीच पीछे से आई बाइक मेरी कार के सामने खड़ी हुई तो मैने ब्रेक लगाया। तभी एक और बाइक से आए बदमाश ने शीशे में से हाथ डाल गर्दन पर चाकू अड़ा दिया और मुझे बाहर आने को कहा। इसके बाद बदमाश चाबी लेकर कार ले भागे।