22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला पुलिस आरक्षक को पति ने लगाई 5 लाख की चपत, जानिए पूरा मामला

पति के खिलाफ महिला आरक्षक ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत..पुलिस जांच में जुटी..

less than 1 minute read
Google source verification
fraud.jpg

उज्जैन. उज्जैन में एक महिला आरक्षक को उसके ही पति ने धोखा देते हुए 5 लाख रुपए की चपत लगा दी। महिला आरक्षक एसपी ऑफिस में पदस्थ है जिसने पति के खिलाफ शहर के माधवनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला आरक्षक ने आरोप लगाया है कि पति ने उसके बैंक खात से करीब 5 लाख रुपए धोखे से निकाले हैं। पुलिस ने महिला आरक्षक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

महिला आरक्षक को पति ने दिया धोखा
उज्जैन एसपी ऑफिस में पदस्थ महिला आरक्षक मनीषा चौधरी ने माधवनगर थाने में पति रघुनंदन जाट के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। महिला आरक्षक मनीषा चौधरी ने आरोप लगाया है कि पति ने उसके साथ धोखा करते हुए उसके बैंक अकाउंट से 5 लाख रुपए निकाले हैं। जिनमें से एक बार में 3 लाख 80 हजार रुपए और दूसरी बार में 1.20 लाख रुपए निकाले गए हैं।

ये भी पढ़ें- सूदखोरों के खौफ से दिवाली पर नहीं खरीदा था एक भी दीया, परिवार ने दीवारों पर लिखी दर्द की कहानी

पुलिस के मुताबिक मनीषा अपने पति से 6 महीने पहले अलग हो चुकी है और अलग रहती है। नीमच के रहने वाले रघुनंदन जाट से मनीषा की शादी साल 2017 में हुई थी। पुलिस ने रघुनंदन जाट के खिलाफ धारा 420 व 406 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी रघुनंदन की तलाश में पुलिस नीमच जाएगी।

देखें वीडियो- चलती ट्रेन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान