22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस लेकर पहुंची पत्नी तो बारात लेकर भागा दूल्हा, जानिए पूरा मामला

दूसरी शादी कर रहा था युवक...पुलिस लेकर पहुंची पहली पत्नी..शादी में हुआ जमकर हंगामा..

2 min read
Google source verification
ujjain_news.jpg

उज्जैन. उज्जैन के विक्रम नगर में एक शादी के दौरान जमकर हंगामा हुआ। दरअसल दूल्हा बना युवक पहले से शादीशुदा था और दूसरी शादी कर रहा था। इस बात की जानकारी लगते ही पहली पत्नी पुलिस लेकर मंडप में पहुंच गई जिससे बखेड़ा खड़ा हो गया और दूल्हे को बारात लेकर वापस भागना पड़ा। पहली पत्नी का आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जाता था और घर से निकाल दिया था और अब पति दूसरी शादी करने जा रहा था।

ये है पूरा मामला...
उज्जैन के विक्रम नगर में रहने वाली संगीता (बदला हुआ नाम) की शादी राजस्थान के प्रतापगढ़ के चौकड़ी गांव के रहने वाले हरीश के साथ तय हुई थी। जबकि हरीश पहले से ही शादीशुदा था। दो साल पहले उसकी शादी मंदसौर की रहने वाली नेहा (बदला हुआ नाम) के साथ हो चुकी थी। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही हरीश व उसके परिवार वाले नेहा को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे और दो महीने पहले उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद से नेहा मंदसौर में अपने मायके में रह रही थी। इसी बीच हरीश के परिजन ने उसकी शादी उज्जैन में संगीता से तय कर दी। जब इस बात का पता पहली पत्नी नेहा को चला तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी और पुलिस के साथ पति की दूसरी शादी में पहुंच गई।

यह भी पढ़ें- सात साल तक ससुर ने की ज्यादती, पति को बताया तो बोला- चुप रहो वरना जान से मार दूंगा

कार्ड से चला शादी का पता
हरीश की दूसरी शादी की भनक उसके परिजन ने पहली पत्नी नेहा व उसके परिवारवालों को बिलकुल भी नहीं लगने दी थी। लेकिन शादी से ठीक पहले नेहा के पिता को किसी परिचित से हरीश की दूसरी शादी का कार्ड मिला। वो उसे देखकर हैरान रह गए और तुरंत बेटी नेहा को इसके बारे में बताया। कार्ड में शादी की तारीख 10 फरवरी थी, पहली पत्नी नेहा तुरंत पिता के साथ मंदसौर पुलिस के पास पहुंची और शादी के दिन पुलिस को लेकर उज्जैन में शादी के मंडप में पहुंच गई। यहां पहली पत्नी को देख दूल्हा हरीश बारात लेकर वापस लौट गया। पुलिस ने संगीता के पिता को पूरी बात बताई जिसके बाद उन्होंने शादी निरस्त कर दी।

देखें वीडियो- मिड-डे मील की खिचड़ी में निकली इल्लियां