2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहीं आप तो नहीं बेखबर, पेट्रोल पंप पर मिलती है नि:शुल्क सुविधा

पेट्रोल पंप पर शौचालय की जानकारी के संकेतक बोर्ड नहीं लगे

2 min read
Google source verification
patrika

petrol pump,ujjain news,Clean India Mission,the toilet,

शाजापुर. स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सभी पेट्रोल पंपों पर महिला-पुरुष शौचालय बनाना तो पूर्व में अनिवार्य किया गया था। वहीं पंप इसके लिए बोर्ड लगाकर जानकारी देना भी अनिवार्य किया हुआ है। इस मामले में दिशा-निर्देश भारत सरकार के पर्यावरण एवं शहरी मामलों में जारी किए गए है। वैसे तो सभी पेट्रोल पंपों को इन निर्देशों का पालन करना होगा, लेकिन शहर के अधिकांश पेट्रोल पंप पर शौचालय की जानकारी के बोर्ड नहीं लगे हुए है। इस पर स्थानीय प्रशासन ध्यान भी नहीं दे रहा है। इन निर्देशों का पालन नहीं करने वाले पेट्रोल पंप से नगर पालिका को दंड की वसूली करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाने के लिए प्रावधान है।
उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शाजापुर नगरीय क्षेत्र एवं नगरीय सीमा से लगे पेट्रोल पंप मिलाकर आधा दर्जन पेट्रोल पंप के संचालकों को नगर पालिका ने पूर्व में निर्देश जारी किए थे। जिसमें बताया गया कि सभी पेट्रोल पंप पर आमजन के उपयोग के लिए शौचालय एवं मूत्रालय की व्यवस्था की जाएं। इन शौचालय एवं मूत्रालयों की जिस भी पंप पर व्यवस्था नहीं होगी उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ ही अर्थदंड भी वसूला जाएगा। नपा के अनुसार केंद्र सरकार ने इस संबंध में पूर्व में ही कानून पारित कर दिया था कि सभी पेट्रोल पंप पर शौचालय एवं मूत्रालय की व्यवस्था की जाना अनिवार्य है। इस कानून का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई के लिए भी निर्देश दिए है। ऐसे में शहरी सीमा के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश बताकर सभी शर्तों को पूरा करने के लिए निर्देश जारी किए गए थे।
इन निर्देशों का करना है पालन
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शाजापुर नगरीय क्षेत्र में स्थित समस्त पेट्रोल/डीजल पंप संचालकों एवं अधिकृत कंपनियों को भारत सरकार के पर्यावरण एवं शहरी मामलों में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पेट्रोल पंपों पर स्थित शौचालय/मूत्रालयों को आमजन के उपयोग के लिए उपलब्ध कराया जाना अनिवार्य एवं बाध्यकारी किया गया है। इसके साथ ही पेट्रोल पंप पर महिला एवं पुरुष शौचालय अलग-अलग रखे जाने, शौचालय को स्वच्छ रखने एवं उसमें नियमित जल प्रदाय सुविधा सुनिश्चित करने के लिए पानी की टंकी से कनेक्शन अनिवार्य रूप से किया जाए, शौचालय के बाहर 3 बाय 2 फीट का बोर्ड महिला एवं पुरुष शौचालय संकेत के साथ लगाने, पेट्रोल पंप के मुख्य मार्ग के दोनों ओर शौचालय का बोर्ड नगर पालिका शाजापुर का उल्लेख करते हुए एवं संकेतक सहित 4 बाय 3 का बोर्ड प्रदर्शित किया जाने, महिला एवं पुरुष शौचालय एवं मूत्रालयों के अंदर व बाहर रात्रि के लिए समुचित प्रकाश व्यवस्था भी उपलब्ध कराने के लिए निर्देश जारी किए गए थे।