
illegal CCTV cameras in mangalnath temple garbhgrih dispute mp news (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
mp news: देश-विदेश में प्रसिद्ध उज्जैन के भगवान मंगलनाथ मंदिर (mangalnath temple) के गर्भगृह में कुछ पुजारियों और उनके सेवकों द्वारा अवैध रूप से सीसीटीवी कैमरे (illegal CCTV cameras) लगाए जाने का मामला सामने आया है। यह मंदिर पूर्णत: शासकीय है, लेकिन पुजारियों द्वारा निजी स्तर पर गर्भगृह में कैमरे लगाने को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। घटना का खुलासा होते ही मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने इसे धर्म, आस्था और परंपरा के विरुद्ध बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई है।
सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासन और मंदिर समिति तक पहुंची, जिसके बाद मंदिर प्रशासक केके पाठक ने संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी। बताया गया कि एक ही परिवार के पांच पुजारियों महंत राजेन्द्र भारती, नरेंद्र भारती, ओम भारती, गणेश भारती और जितेंद्र भारती ने मिलकर गर्भगृह में कैमरे लगाए और मोबाइल फोन के जरिए निगरानी रखी जा रही थी। यह भी खुलासा हुआ कि प्रशासन पहले से ही मंदिर परिसर और गर्भगृह में सीसीटीवी कैमरे लगा चुका है, जिनका नियंत्रण उनके पास है।
मंगलनाथ मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष और एसडीएम एलएन गर्ग ने कहा कि कैमरों का नियंत्रण सिर्फ प्रशासन के पास होना चाहिए। प्रशासक पाठक ने मंदिर के गर्भगृह में पुजारियों द्वारा कैमरा लगाने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन अब जल्दी इसे हटवाने के कार्रवाई करेंगे। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि जिमेदारों पर क्या कार्रवाई करेंगे।
महंत जितेंद्र भारती का कहना है कि चूंकि गर्भगृह में भातपूजा करने वाले श्रद्धालुओं के आए दिए पर्स, मोबाइल आदि चोरी होने का डर रहता है, इसके अलावा यहां अन्य गतिविधियों पर भी नजर रखने के उद्देश्य से हमने कैमरे लगाए थे, लेकिन अब हटा लिए गए हैं।
Published on:
01 Aug 2025 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
