9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP के बड़े मंदिर के गर्भगृह में पुजारियों ने किया अवैध काम, खड़ा हुआ विवाद

mp news: उज्जैन के एक प्रसिद्ध मंदिर के गर्भगृह को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। पुजारियों की एक चुपचाप की गई अवैध काम ने न सिर्फ प्रशासन को चौंकाया बल्कि श्रद्धालुओं को भी नाराज़ कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
illegal CCTV cameras in mangalnath temple garbhgrih dispute mp news

illegal CCTV cameras in mangalnath temple garbhgrih dispute mp news (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

mp news: देश-विदेश में प्रसिद्ध उज्जैन के भगवान मंगलनाथ मंदिर (mangalnath temple) के गर्भगृह में कुछ पुजारियों और उनके सेवकों द्वारा अवैध रूप से सीसीटीवी कैमरे (illegal CCTV cameras) लगाए जाने का मामला सामने आया है। यह मंदिर पूर्णत: शासकीय है, लेकिन पुजारियों ‌द्वारा निजी स्तर पर गर्भगृह में कैमरे लगाने को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। घटना का खुलासा होते ही मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने इसे धर्म, आस्था और परंपरा के विरुद्ध बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई है।

प्रशासन तक पहुंची बात

सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासन और मंदिर समिति तक पहुंची, जिसके बाद मंदिर प्रशासक केके पाठक ने संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी। बताया गया कि एक ही परिवार के पांच पुजारियों महंत राजेन्द्र भारती, नरेंद्र भारती, ओम भारती, गणेश भारती और जितेंद्र भारती ने मिलकर गर्भगृह में कैमरे लगाए और मोबाइल फोन के जरिए निगरानी रखी जा रही थी। यह भी खुलासा हुआ कि प्रशासन पहले से ही मंदिर परिसर और गर्भगृह में सीसीटीवी कैमरे लगा चुका है, जिनका नियंत्रण उनके पास है।

जल्द कार्रवाई का आश्वासन

मंगलनाथ मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष और एसडीएम एलएन गर्ग ने कहा कि कैमरों का नियंत्रण सिर्फ प्रशासन के पास होना चाहिए। प्रशासक पाठक ने मंदिर के गर्भगृह में पुजारियों द्वारा कैमरा लगाने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन अब जल्दी इसे हटवाने के कार्रवाई करेंगे। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि जिमेदारों पर क्या कार्रवाई करेंगे।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए लगाए कैमरे

महंत जितेंद्र भारती का कहना है कि चूंकि गर्भगृह में भातपूजा करने वाले श्रद्धालुओं के आए दिए पर्स, मोबाइल आदि चोरी होने का डर रहता है, इसके अलावा यहां अन्य गतिविधियों पर भी नजर रखने के उद्देश्य से हमने कैमरे लगाए थे, लेकिन अब हटा लिए गए हैं।