9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘रीवा-पुणे एक्सप्रेस’ ट्रेन को मिलेगी हरी झंडी, 13 स्टेशनों में होगा स्टॉपेज

MP News: रीवा-पुणे वीकली ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर दिया है। रविवार 3 अगस्त को ट्रेन समारोहपूर्वक अपनी उद्घाटन यात्रा सुबह 11 बजे से रीवा से शुरू करेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Astha Awasthi

Aug 01, 2025

फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाला है। जानकारी के लिए बता दें कि रीवा-पुणे नई ट्रेन को पटरी पर उतारने की तिथि अब फाइनल हो गई है। 2 महीने से ट्रेन चलाने का चला आ रहा इंतजार खत्म हो गया है।

3 अगस्त को रीवा-पुणे ट्रेन हो हरी झंडी मिलेगी। इसके लिए रेलवे प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्घाटन करेंगे, जबकि रीवा व सतना में स्थानीय जनप्रतिनिधि ट्रेन को रवाना करेंगे।

टाइम-टेबल जारी

रीवा-पुणे वीकली ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर दिया है। रविवार 3 अगस्त को ट्रेन समारोहपूर्वक अपनी उद्घाटन यात्रा सुबह 11 बजे से रीवा से शुरू करेगी। 11.55 पर ट्रेन सतना पहुंचेगी और 5 मिनट रुकने के बाद रवाना होकर कई स्टेशनों से होते हुए 4 अगस्त को दोपहर डेढ़ बजे पुणे पहुंचेगी। पुणे से उसी दिन दोपहर सवा 3 बजे यह ट्रेन रीवा के लिए रवाना होगी। वापसी में पांच अगस्त को दोपहर 3.50 बजे सतना और शाम 5.30 बजे रीवा पहुंचेगी। 6 अगस्त से ट्रेन नई समय सारणी के अनुसार चलेगी।

20152 रीवा-पुणे एक्सप्रेस हफ्ते के हर बुधवार को रीवा से सुबह 6.45 पर चलेगी जो सतना 7.35 बजे आएगी और अगले दिन पुणे सुबह 9.45 पर पहुंचेगी। वहीं डाउन 20151 पुणे-रीवा एक्सप्रेस सप्ताह के हर गुरुवार को पुणे से दोपहर 3.15 पर चलेगी, जो अगले दिन सतना शाम 3.50 पर आएगी और रीवा साढ़े 5 बजे पहुंचेगी।

दोनों दिशाओं में यह गाड़ी सतना, कटनी, जबलपुर, नयनपुर, बालाघाट, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, भुसावल, मनमाड़, कोपरगांव, अहमद नगर, दौड़ कार्डलाइन स्टेशनों पर रुकेगी।