23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करोड़ों की योजना के शुभारंभ अपनी ही पार्टी क्यों नाराज दिख सरपंच

तीन गांवों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से करोड़ों की पेयजल योजना का शुभारंभ शुक्रवार को जल संसाधन मंत्री सुखदेव पांसे ने किया, लेकिन मंत्री को भगतपुरी के सरपंच की नाराजगी झेलना पड़ी, जिस योजना के शुभारंभ का शिलान्यास लगाया गया था

2 min read
Google source verification
करोड़ों की योजना के शुभारंभ अपनी ही पार्टी क्यों नाराज दिख सरपंच

तीन गांवों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से करोड़ों की पेयजल योजना का शुभारंभ शुक्रवार को जल संसाधन मंत्री सुखदेव पांसे ने किया, लेकिन मंत्री को भगतपुरी के सरपंच की नाराजगी झेलना पड़ी, जिस योजना के शुभारंभ का शिलान्यास लगाया गया था

नागदा. तीन गांवों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से करोड़ों की पेयजल योजना का शुभारंभ शुक्रवार को जल संसाधन मंत्री सुखदेव पांसे ने किया, लेकिन मंत्री को भगतपुरी के सरपंच की नाराजगी झेलना पड़ी, जिस योजना के शुभारंभ का शिलान्यास लगाया गया था उसमें सरपंच का नाम ही अंकित नहीं था। वहीं फ्लैक्स में भी फोटो नदारद था, जबकि अन्य विधानसभा के विधायकों के फोटो लगाने के साथ शिलान्यास में नाम उल्लेखित था, लेकिन वे कार्यक्रम में ही नहीं पहुंचे।
शुक्रवार दोपहर २ बजे करीब जल संसाधन मंत्री नागदा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भगतपुरी में आयोजित समारोह में २२ करोड़ २२ लाख से तीन गांवों में शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की योजना का शुभारंभ किया। शुभारंभ का शिलान्यास लगाया गया। भगतपुरी के सरपंच नरसिंह सिसौदिया का नाम ही अंकित नहीं था। सरपंच को इस बात की जानकारी लगने पर उसने मंत्री के समक्ष नाराजगी व्यक्त की
मंच पर दिखी अनुशासनहीनता
योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में मंच की कोई गरिमा नहीं रही। जिन्हें मंच पर आमंत्रित नहीं किया गया, वे भी कुर्सियां लगाकर बैठ गए। खास बात यह रही कि सरपंच मंच पर पीछे अकेला ही खड़ा रहा लेकिन संचालन करने वाले कांग्रेसी ने उन्हें स्थान देना भी उचित नहीं समझा।
कई कांग्रेसियों ने बनाई दूरी
बिरलाग्राम मंडलम अध्यक्ष अजय शर्मा के पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस में दूरियां बढ़़ती नजर आ रही है। जो हर कार्यक्रम मेंं अगवानी करते हुए नजर आते थे, पिछले कुछ दिनों से वे कार्यक्रम से नदारद हैं।
विद्यार्थियों को दी विदाई
महिदपुर. शासकीय हाईस्कूल ढाबलीकम्मा में दसवीं के विद्यार्थियो का विदाई समारोह हुआ। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में उच्चतम अंक अर्जित करने एवं जीवन में सफल होने के लिए लिए मार्गदर्शन दिया। नौवीं के विद्यार्थियों ने दसवीं के विद्यार्थियों को विदाई दी। दसवीं के विद्यार्थियों ने विद्यालय को स्मृति चिह्न भेंट किया। प्रभारी प्राचार्य शाहीद हुसैन नागोरी, अनीता कसेरा, श्रीकृष्ण शर्मा, चेतन पाठक, ईश्वर वर्शी, आलोक ढुढाले, विजेंद्रसिंह सोलंकी, रीतु उपाध्याय, अभिलाषा जोशी आदि मौजूद थे। संचालन चेतन पाठक ने किया। आभार श्रीकृष्ण शर्मा ने माना। जानकारी शिक्षक विजेंद्र सोलंकी ने दी।