24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच-पूर्व खिलाड़ी VVS लक्ष्मण पहुंचे महाकाल, भस्म आरती के बाद नंदी के कान में मांगी मनोकामना

वीवीएस लक्ष्मण ने नंदी जी को जल अर्पित करने के बाद उनके कानों में अपनी मनोकामना कही।

less than 1 minute read
Google source verification
News

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच-पूर्व खिलाड़ी VVS लक्ष्मण पहुंचे महाकाल, भस्म आरती के बाद नंदी के कान में मांगी मनोकामना

भारतीय क्रिकेट टीम के अंतरिम कोच और पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण शनिवार की सुबह मध्य प्रदेश की धर्म नगरी उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार उनके दर्शन करने पहुंचे। यहां वो न सिर्फ भस्मआरती में शामिल हुए, बल्कि गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन और अभिषेक भी किया। इस दौरान उनके साथ पत्नी शैलजा, बच्चे और परिवार के अन्य लोग भी उनके साथ मौजूद थे।

विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में भारतीय क्रिकेट टीम के अंतरिम कोच वीवीएस लक्ष्मण बाबा महाकाल की सुबह के समय होने वाली भस्मआरती में शामिल होने पहुंचे थे। परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे वीवीएस लक्ष्मण ने पहले भस्मआरती के दर्शन किए। इसके बाद गर्भगृह में पहुंचकर पूजन अर्चन भी किया। इस दौरान पंडित विपुल गुरु और पंडित राम गुरु द्वारा बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करवाया गया।

यह भी पढ़ें- इंदौर हादसे के घायलों से मिलने पहुंचे शिवराज, परिजन ने किया विरोध, भाजपा नेता पर हाथापाई का आरोप, VIDEO

महाकाल के बाद यहां भी दर्शन करने पहुंचे

बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करने के बाद वीवीएस लक्ष्मण ने नंदी जी को जल अर्पित किया, साथ ही उनकी भी पूजा की। इसक बाद वीवीएस नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना भी कही। यहां से वो अपने परिवार के साथ महाकाल मंदिर में स्थित श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर, साक्षी गोपाल मंदिर पर भी पूजन अर्चन करने पहुंचे।

यह भी पढ़ें- यहां चैत्र रामनवमी के बाद होता है रावण दहन, सदियों से मनाई जाती आ रही है खास परंपरा

यह भी पढ़ें- इंदौर हादसे के घायलों से मिलने पहुंचे शिवराज, परिजन ने किया विरोध, भाजपा नेता पर हाथापाई का आरोप, VIDEO