तीनों योजनाओं में 160 कि.मी की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेन
तीनों योजनाओं में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने की सुविधा पर जोर दिया गया है। पिंक योजना में 189.100 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने का प्रस्ताव है जिसमें 38 कर्व और 64 पुल शामिल हैं। ब्लू योजना 181.80 किलोमीटर लंबी रेल लाइन की योजना है जिसमें 37 कर्व और 45 पुल प्रस्तावित हैं। वहीं, रेड योजना में 177.860 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने का लक्ष्य है जिसमें 36 कर्व और 34 पुल बनाए जाने का प्रस्ताव है।अलग-अलग रूट वाली 3 योजना
पिंक योजना – उज्जैन से सुरासा, खेड़ावदा, पिपलोनकलां, आगराब्लू योजना – उज्जैन से उज्जैनिया, ढाबलाखुर्द, आगरा
रेड योजना – उज्जैन से जगोटी, पिपलोनकलां, आगर