नीलगंगा स्थित मुखौटा उद्यान की जमीन को लेकर एक बार फिर कब्जे के प्रयास हुए हैं। कतिपय लोगों ने शनिवार देर रात तीन-चार जेसीबी डंपर से उद्यान में खुदाई व तोड़फोड़ शुरू करवा दी। रात १२ बजे बाद सूचना मिलने पर ताबड़तोड़ नगर निगम के अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन इससे पहले ही अज्ञात लोग मशीनें लेकर गायब हो चुके थे।
नगर निगम प्रशासन का दावा है कि मुखौटा उद्यान की जमीन शासकीय है और स्वामित्व विवाद के ्रके प्रकरण में न्यायालय द्वारा भी निगम के पक्ष में निर्णय दिया गया है। इसके बावूद कतिपय लोग सरकारी जमीन पर कब्जे का प्रयास कर रहे हैं। शनिवार रात जब क्षेत्र सुनसान हुआ तब कुछ लोग जेसीबी डंपर आदि लेकर पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी है। हालांकि निगम अधिकारियों के पहुंचने के चलते ज्यादा समय तक मशीनें नहीं चल सकी। रविवार सुबह महापौर मुकेश टटवाल, लोक निर्माण समिति प्रभारी शिवेंद्र तिवारी, क्षेत्रीय पार्षद संग्रामङ्क्षसह भाटी, उपायुक्त संजेश गुप्ता, उपयंत्री मुकुल मेशराम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां उद्यान का एक हिस्सा खुदा पड़ा था। महापौर ने इस पर नाराजगी जताई और कार्रवाई के निर्देश दिए।
उद्यान विभाग से रिपोर्ट मांगी
निगम अधिकारियों ने पुलिस को भी घटना की जानकारी दी है। उद्यान में तोड़फोड करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जगह फिलहाल पुलिस ने निगम से ही उद्यान संबंधित दस्तावेज मांग लिए हैं। निगम उद्यान विभाग की ओर से भूमि स्वामित्व संबंधित रिकार्ड प्रस्तुत किए जा रहे हैं।
पहले भी हुआ कब्जे का प्रयास
उक्त जमीन को लेकर पहले भी कब्जे के प्रयास हुए हैं। दरअसल नगर निगम ने नीलगंगा सिंहस्थ पेशवाई रोटरी के नजदीक खाली जमीन पर मुखोटा गार्डन विकसित किया है। उक्त जमीन पर कुछ लोग वर्षों से निजी स्वामित्व का दावा कर रहे हैं। इधर निगम प्रशासन मामले में कोर्ट से स्वामित्व का केस जीतने का दावा कर रहा है। कुछ सप्ताह पूर्व कतिपय लोगों द्वारा मुखोटा गार्डन की जमीन को अपने स्वामित्व की बताकर कब्जे का प्रयास किया था। इसमें कांग्रेस के एक नेता का नाम भी सामने आया था। तब निगम ने कार्रवाई रुकवाई थी जिससे विवाद की स्थिति बनी थी। निगम की ओर से तब भी मामले में कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस को शिकायत की गई थी।
इनका कहना
मुखोटा गार्डन की भूमि नगर निगम स्वामित्व की है। कुछ लोगों द्वारा देररात जेसीबी-डंपर ले जाकर कब्जे के प्रयास की सूचना मिली थी। निगम टीम ने मौके पर पहुंच कार्रवाई रुकवाई। पुलिस को मामले की सूचना दी गई है।
– मुकेश टटवाल, महापौर