
song,program,Jain Social Group,
उज्जैन. तीन पीढ़ी एक स्थान पर जमा थी। मनोरजंन के साथ गीत-संगीत और जूनियर अमिताभ बच्चन की प्रस्तुति थी। इस अवसर को किसी ने हाथ से नहीं जाने दिया और बच्चे, वृद्ध, जवानों ने जमकर आनंद उठाया। मौका था इन्दौर रोड स्थित अशोका गार्डन में जैन सोशल ग्रुप उज्जैन मैत्री के एक शाम मैत्री के नाम कार्यक्रम का।
इस अवसर पर नवीन कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण, समारोह और प्रशांत लुंक्कड़ स्मृति जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के अवाड्र्स वितरण हुआ। शनिवार शाम को आयोजित कार्यक्रम में ग्रुप के १४० से कपल सदस्य अपने माता-पिता और बच्चों सहित उपस्थित थे। ग्रुप डायरेक्टर यतीश बोहरा ने बताया प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी साल की पहली बैठक माता-पिता की उपस्थिति में की गई। तीन पीढिय़ों का संगम रंगारंग कार्यक्रम हुआ। स्वागत गीत के बाद ग्रुप परिवार के बच्चो द्वारा जैन गीत पर जागृति संदेश के साथ नृत्य प्रस्तुत किया गया।
अभिभावकों की उपस्थिति में संदीप बाफना अध्यक्ष, संजय कोठारी सचिव,अन्य पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, संचालकों को संस्थापक अध्यक्ष अभिषेक सेठिया ने शपथ ग्रहण कराई। प्रशांत लुक्कड़ स्मृति जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता प्रशान्त इलेवन, प्रज्ञासागर इलेवन को नकद राशि, ट्राफी प्रदान की गई। मुम्बई से आएं हॉट स्पाइस डांस ग्रुप और जूनियर अमिताभ बच्चन की मिमीक्री एवं डांस ने खूब मनोरंजन कराया। अतिथि जीएसटी उपायुक्त वीरेंद्र जैन, सेल्स टैक्स ऑफिसर सोनाली जैन, विनय दीक्षित थे। इस अवसर पर धीरेन्द्र जैन, किशोर जिन्दानी, शैलेन्द्र जैन, प्रदीप पीपाड़ा, प्रकाश गांधी, राजेश पगारिया, आलोक जैन, हेमंत पीपाड़ा, आशीष सुराणा, रजत कोठारी, पवन दाता, संजय मेहता, नितिन जैन, तरुण डागा आदि उपस्थित थे।
महिलाओं में कैल्शियम की कमी, इसलिए हड्डी के रोग ज्यादा हो रहे
उज्जैन. महिलाओं में कैल्शियम की कमी रहती है। इसलिए ज्यादातर महिलाओं हड्डी रोगों से ग्रसित होती हैं। घुटना एवं हिप प्रत्यारोपण के देशभर में होने वाले कुल ऑपरेशन में ६५ फीसदी महिला मरीज होती है। खान-पान में कैल्शियम युक्त चीजों का कम इस्तेमाल और लापरवाही उन्हें हड्डी रोगों से ग्रसित बनाती है। ये बात अहमदाबाद के आर्थाेपेडिक सर्जन डॉ.जितेंद्र चौधरी ने कही। रविवार सुबह १० से शाम ५ बजे तक महाकाल प्रवचन हाल में सुपर स्पेशलिटी निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों मरीजों को अहमदाबाद के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उपचार दिया। शिविर के दौरान मरीजों की निशुल्क इसीजी, रक्त जांच आदि की गई। इसके अलावा निशुल्क दवा वितरण भी किया गया। शाम को हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. तरुण एच देव ने हृदय रोगों से बचाव पर व्याख्यान दिया। डॉ.जितेंद्र चौधरी ने बताया कि यदि महिलाएं कैल्शियम युक्त चीजों जैसे दूध, रागी का पावडर, पेरू आदि का सेवन करें तो वे घुटना प्रत्यारोपण जैसी समस्याएं से बच सकती हैं।
Published on:
09 Apr 2018 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
