
कैलाश के विवादित बोल, कहा- प्रदेश को नहीं सीएम को है IIFA की जरूरत, कमलनाथ अब 'कमरनाथ' हो गए
उज्जैन. महाकाल मंदिर मार्ग को पूरी तरह खुलवाने के लिए भाजपा ने पैदल मार्च किया। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम कमलनाथ पर खुला हमला बोला। कैलाश विजयवर्गीय ने सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ की वायरल तस्वीर पर चुटकी लेते हुए विवादित बयान दिया। कैलाश विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश में आईफा अवॉर्ड के आयोजन पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस प्रदेश को आईफा की जरूरत नहीं है बल्कि सीएम कमलनाथ को आईफा की जरूरत है।
जो कहती है वो करती नहीं है सरकार
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ये ऐसी सरकार है जो कहती कुछ और है और करती कुछ और है। दुनिया भर के कलाकारों को इंदौर में बुला रही है। क्या किसानों और नौजवानों को आईफा की जरूरत है? आईफा की जरूरत प्रदेश को नहीं बल्कि कमलनाथ जी को है। वहीं, उन्होंने कहा कि हम नारी को पूजते हैं लेकिन इस प्रदेश के सीएम का हाथ कहां जाता है और नजर कहां जाती है। इससे इनके चरित्र का पता चलता है। उन्होंने ये भी कहा कि इस प्रदेश के सीएम कमलनाथ से कमर नाथ हो गए हैं।
सोशल मीडिया में वायरल हुई थी तस्वीर
बता दें कि मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ का एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। ये फोटो तब का है जब फिल्म अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस आइफा के लिए भोपाल आए थे।
केन्द्र बर्खास्त कर सकती है सरकार
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य सरकार को पता होना चाहिए की केन्द्र से पारित कौन से कानून को लागू करना है और कौन से कानून को लागू नहीं करना है। अगर मध्यप्रदेश में सीएए लागू नहीं होता है तो केन्द्र सरकार के पास ये अधिकार है कि वो राज्य सरकार को बर्खास्त कर सकती है।
भाजपा ने किया था पैदल मार्च
दरअसल, उज्जैन के बेगमबाग में नागरिकता संशोधन के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है। बेगमबाग बाबा महाकाल मंदिर में पहुंचने का मुख्य मार्ग है। इस धरना प्रदर्शन को हटवाने के लिए भाजपा ने कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में पैदल मार्च किया था।
Updated on:
10 Feb 2020 04:10 pm
Published on:
10 Feb 2020 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
