
शराब दुकान में लूट : खिड़की से हाथ डालकर 50 हजार ले भागा लुटेरा, वारदात CCTV में कैद
सरकार की तमाम सख्तियों और पुलिस की तमाम मुस्तैदियों के बावजूद मध्य प्रदेश में लुटेरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। हैरान कर देने वाली लूट का ताजा मामला सूबे के उज्जैन जिले से सामने आया है। यहां शराब खरीदने के बहाने आए बदमाश ने देशी शराब दुकान के कैश काउंटर को निशाना बनाया है। बदमाश ने पलक झपकते ही खिड़की से हाथ डालकर सेल्समैन के हाथ से रुपये छीनकर फरार हो गया। ये हैरान कर देने वाली वारदात शराब दुकान के कैश काउंटर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
आपको बता दें कि, ये हैरान कर देने वाली लूट की वारदात उज्जैन के मुनि नगर तालाब स्थित देशी शराब की दुकान पर सोमवार रात का है। जहां एक बदमाश शराब खरीदने के लिए ग्राहक बन कर दुकान पर पहुंचा। इस दौरान बदमाश खिड़की से हाथ डालकर सेल्समैन के हाथों से 50 हजार रुपए की गड्डी छीनकर मौके से भाग निकला। ये घटना इतनी जल्दी घटी की दुकान पर खड़े अन्य ग्राहक कुछ समझ ही नहीं पाए। हालांकि, दुकान के कैशियर ने वारदात करने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए आवाज लगाई और खुद भी बदमाश के पीछे दौड़ लगा दी। हालांकि, स्थानीय लोगों की मदद से लुटेरे को पकड़ लिया गया। जिसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया है।
खिड़की से हाथ डालकर सेल्समैन के हाथ से छीने 50 हजार
सेल्समैन ने जब शोर मचाया तो शराब खरीदने आये अन्य लोगों ने बदमाश को पकड़ने के लिए उसके पीछे दौड़ लगा दी। जिसे ऋषि नगर के समीप पकड़कर माधव नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने बदमाश के पास से लूटे के 50 हजार रुपए भी जब्त कर लिये हैं। फिलहाल, माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा का कहना है कि, बदमाश से पूछताछ की जा रही है।
Published on:
24 Jan 2023 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
