15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

750 दिए बिना महाकाल में अंदर प्रवेश बंद, फ्री दर्शन व्यवस्था केवल 4 दिन

वीआइपी को 4 नंबर से प्रवेश तो बैरिकेट्स और शेड से आने वालों को सुरक्षा की दृष्टि से परिसर में आने से रोका, जूना महाकाल तरफ से आ रही टनल जल्द नंदी हॉल से जुड़ेगी

2 min read
Google source verification
darshanmahakal26may.png

निशुल्क दर्शन की ये व्यवस्था मंगलवार से शुक्रवार तक

उज्जैन. महाकाल मंदिर में इन दिनों नंदी हॉल में काम चल रहा है। मंदिर परिसर में अंडर ग्राउंड कॉरिडोर की खुदाई का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए सामान्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से दर्शन व्यवस्था में समय-समय पर आंशिक बदलाव किया जा रहा है। वीआईपी श्रद्धालुओं को 4 नंबर गेट से प्रवेश दिया जा रहा है। महाकाल में 750 रुपए दिए बिना में अंदर प्रवेश बंद है, यहां फ्री दर्शन व्यवस्था केवल 4 दिन ही है। इस व्यवस्था का आमजन के अलावा कई प्रख्यात साधु संत भी विरोध कर रहे हैं।

समय और दिन के अनुसार श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश की व्यवस्था—
महाकाल में अभी सप्ताह में केवल चार दिन दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक गर्भगृह में निशुल्क प्रवेश दिया जाता है। निशुल्क दर्शन की ये व्यवस्था मंगलवार से शुक्रवार तक के लिए तय है। सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12 बजे गर्भगृह में प्रवेश के लिए 750 रुपए देने पड़ते हैं। यही व्यवस्था शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक के लिए भी तय है।

सामान्य दर्शनार्थी को मानसरोवर से प्रवेश
प्रशासक संदीप सोनी ने बताया श्री महाकालेश्वर मंदिर में सामान्य दर्शनार्थियों की दर्शन व्यवस्था बदल दी गई है। सुबह भोग आरती के बाद भीड़ अधिक होने से परिसर में किसी को प्रवेश नहीं दिया गया। सामान्य दर्शनार्थी श्री महाकाल लोक के मानसरोवर से प्रवेश कर फेसिलिटी से टनल मेें होकर वैटिंग हॉल के नीचे से जल स्तंभ के पास से परिसर में आकर मंदिर के निर्गम रैंप से प्रवेश कर रहे हैं। श्रद्धालुओं को गणेश मंडपम के बैरिकेड से दर्शन के बाद कार्तिकेय मंडपम से आने वाले चढ़ाव चढक़र मंदिर के पीछे निर्गम गेट निर्माल्य द्वार की ओर निकाला जा रहा है।

4 नंबर गेट से शीघ्र दर्शन टिकट वालों को प्रवेश
शीघ्र दर्शन वालों को 4 नंबर गेट से प्रवेश दिया जा रहा है। मंदिर के प्रशासनिक भवन के सामने से टिकट लेकर गेट नंबर 1 से प्रवेश लेने वाले फेसिलिटी से प्रवेश कर टनल के रास्ते जलस्तंभ तक पहुंच रहे हैं। इसके बाद 4 नंबर गेट के पास से मार्बल गलियारे से होकर सभामंडप में पहुंच काले गेट से एक नंबर बैरिकेड्स से दर्शन कर निर्गम द्वार से बाहर निकाल रहे हैं।