20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुफ्त उज्जैन दर्शन कराएगी महाकाल लोक एक्सप्रेस बस

महाकाल के भक्तों को नई सुविधा, आज मुफ्त उज्जैन दर्शन, कल से प्रति व्यक्ति 100 रुपए टिकट, श्री महाकाल एक्सप्रेस बस सुविधा का हुआ शुभारंभ, नानाखेड़ा व देवासगेट बस स्टैंड से चलेगी दो-दो बसें

2 min read
Google source verification
mh_bus.png

महाकाल के भक्तों को नई सुविधा

उज्जैन. महाकाल के भक्तों के लिए नई सुविधा शुरू हुई है। उज्जैन नगर निगम द्वारा सोमवार से उज्जैन दर्शन के लिए महाकाल लोक एक्सप्रेस बस सुविधा शुरू हो गई है। पहले दिन यानि आज इन बसों से उज्जैन दर्शन मुफ्त करवाया जा रहा है लेकिन मंगलवार से इसके लिए 100 रुपए का शुल्क लगेगा।

उज्जैन दर्शन के लिए देवासगेट व नानाखेड़ा बस स्टैंड से रोज दो-दो बसें संचालित होगी। महापौर मुकेश टटवाल ने पिछले दिनों भस्मारती एक्सप्रेस के साथ महाकाल दर्शन बस सुविधा शुरू करने की घोषणा की थी। इसमें महाकाल एक्सप्रेस बस की शुरुआत गुरु पूर्णिमा से हो गई है।

दो बसें नानाखेड़ा तो दो बसें देवासगेट बस स्टैंड से शुरू की जा रही हैं। महापौर टटवाल ने बताया कि बसों के शुभारंभ पर पहले दिन उज्जैन दर्शन के लिए सवार होने वाले यात्रियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। मंगलवार से उज्जैन दर्शन के लिए 100 रुपए शुल्क निर्धारित किया है।

बता दें कि इससे पूर्व पर्यटन विभाग की ओर से उज्जैन दर्शन बस सेवा चलाई जा रही थी लेकिन कोरोना संक्रमण से यह सुविधा बंद हो गई। उज्जैन दर्शन आने वाले श्रद्धालुओं को मैजिक या ऑटो रिक्शा से मंदिरों के दर्शन जाना पड़ता है। इसका किराया 600 से 800 रुपए तक लगता है।

निगमायुक्त रौशनकुमार सिंह ने बताया कि गुुरु पूर्णिमा से उज्जैन दर्शन बस सुविधा शुरू हो रही है। देवासगेट व नानाखेड़ा बस स्टैंड से चार बसें चलेगी। इसमें श्रद्धालु शहर के विभिन्न मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे।

देवासगेट से सुबह 7 तो नानाखेड़ा से 9.30 बजे चलेगी
महाकाल लोक बस एक्सप्रेस के तहत देवासगेट से सुबह 7 बजे तथा 8.30 बजे के अंतराल में बस चलेगी। वहीं नानाखेड़ा बस स्टैंड पर सुबह 9.30 और 10.30 बजे बस चलेगी। निगम दोनों स्टैंडो पर टिकट के लिए काउंटर बनाए हैं।

इन मंदिरों के होंगे दर्शन
महाकाल लोक, हरसिद्धि, महाकाल मंदिर, गोपाल मंदिर, रामघाटए सांदीपनि आश्रम, मंगलनाथ, सिद्धवट, काल भैरव मंदिर, जंतर.मंतर, इस्कॉन मंदिर।