3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल सवारी मार्ग बनेगा हैरिटेज, पिंक सिटी की तरह एक ही रंग में रंगेगा हर घर

Mahakal Sawari 2025: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जल्द शुरू होगा काम, महापौर ने ली बैठक, हेरिटेज स्टेट विकास योजना मास्टर प्लान 2035 के तहत सड़कें होंगी चौड़ी, तेजी से होगा विकास...

less than 1 minute read
Google source verification
Mahakal Sawari

Mahakal Sawari

Mahakal Sawari 2025: स्मार्ट सिटी अंतर्गत महाकाल सवारी मार्ग को हेरिटेज स्ट्रीट के रूप में विकसित करने की योजना है। मंगलवार को महापौर मुकेश टटवाल ने योजना को लेकर स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें महाकाल सवारी मार्ग पर योजना अंतर्गत होने वाले कार्यों का प्रजेंटेशन दिया गया।

बैठक में बताया गया कि सवारी मार्ग हेरिटेज स्टेट विकास योजना अंतर्गत मास्टर प्लान 2035 के अनुसार सड़कों का चौड़ीकरण सहित विभिन्न विकास कार्य प्रस्तावित हैं। योजना की अनुमानित लागत 83.78 करोड़ रुपए है। बैठक में एमआइसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, सत्यनारायण चौहान, कैलाश प्रजापत, प्रकाश शर्मा, रजत मेहता, स्मार्ट सिटी सीईओ संदीप शिवा मौजूद थे।

शासन से जल्द स्वीकृति लें

महापौर टटवाल ने निर्देश दिए कि जो कार्य योजना बनाई गई उस पर जल्द ही शासन से स्वीकृति लें। योजना में सवारी मार्ग के भवनों के एक रंग में होने, दुकानें के बोर्ड एक समान हों, मार्ग पर वृद्ध और दिव्यांगजन के लिए स्थान का निर्धारण हो।

हैरिटेज स्ट्रीट योजना में यह कार्य प्रस्तावित

-मार्ग का चौड़ीकरण

-भूमिगत सर्विस (पानी, सिविल, नाली, बिजली सहित)

-पैदल यात्रियों के लिए सड़क

-पैदल मार्गों का पूर्ण निर्माण

-रामघाट व महाकाल चौराहे पर सवारी द्वार

-रामघाट पर पूजा स्थल का निर्माण

-मार्ग में ऐतिहासिक धार्मिक स्मारकों व संरचनाओं में सुधार

-सड़क किनारे दुकानों और संपत्तियों का समरूप

-सवारी की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाली मूर्तियां

-स्मार्ट एलईडी लाइट और हेरिटेज स्टाइल में बैठने की व्यवस्था के साथ सडक़ों का निर्माण

-रेलिंग और पार्किंग व्यवस्था

-फ्रेश रूम, सूचना बोर्ड, मार्ग संकेतक, पीए सिस्टम व निगरानी प्रणाली

-परियोजना क्षेत्र में अन्य निर्माण के लिए विनियामक दिशा निर्देश की सुविधा

ये भी पढ़ें: झुग्गी मुक्त होगा एमपी का ये शहर, तोड़े जाएंगे 6 हजार से ज्यादा मकान-दुकान