2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणतंत्र के रंग में रंगे महाकाल, रोशनी से दमका मंदिर

Ujjain News: 26 जनवरी के अवसर पर रविवार को विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्रीमहाकालेश्वर मंदिर में भी भक्ति के साथ देशभक्ति का उल्लास नजर आया।

less than 1 minute read
Google source verification
Mahakal Temple in the colors of the Republic

Ujjain News: 26 जनवरी के अवसर पर रविवार को विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्रीमहाकालेश्वर मंदिर में भी भक्ति के साथ देशभक्ति का उल्लास नजर आया।

उज्जैन. 26 जनवरी के अवसर पर रविवार को विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्रीमहाकालेश्वर मंदिर में भी भक्ति के साथ देशभक्ति का उल्लास नजर आया। इस अवसर पर मंदिर पर राष्ट्रध्वज की थीम पर तिरंगी रोशनी में आकर्षक साज-सज्जा की गई। इस अवसर पर सुबह भस्मारती व संध्या आरती के समय तिरंगे की थीम पर ही बाबा महाकाल का श्रृंगार किया गया।

मंत्री पटवारी ने फहराया तिरंगा
दशहरा मैदान पर खेल एवं युवा कल्याण तथा उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली व मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। परेड सलामी एवं बैंड द्वारा राष्ट्रीय धुन व मध्य प्रदेश गान हुआ। हर्ष फायर के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम व झांकी प्रदर्शन किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि जीतू पटवारी, कलेक्टर शशांक मिश्र, एसपी सचिन अतुलकर आदि द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया।

समारोह की झलकियां
- सुबह 9 बजे दशहरा मैदान पर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का आगमन।
- ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी ली तथा बैंड द्वारा राष्ट्रीय धुन व मध्यप्रदेश गान हुआ।
- सुबह 9.10 से 9.30 बजे तक मुख्यमंत्री कमल नाथ के संदेश का वाचन किया गया।
- 9.40 से 10.40 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी प्रदर्शन तथा पारितोषिक वितरण किया गया।