23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

45 मीटर लंबी और 20 मीटर चौड़ी टनल से होंगे महाकाल के दर्शन

महाकाल मंदिर में बन रही टनल, सीधे नंदी मंडपम तक श्रद्धालु, महाकाल लोक में कई निर्माण

2 min read
Google source verification
mahakal_tunnel.png

महाकाल मंदिर में बन रही टनल

उज्जैन. महाकाल लोक बनने के बाद भगवान महाकाल के दर्शन करने लाखों लोग आने लगे हैं। इन भक्तों की सुविधा के लिए महाकाल मंदिर और परिसर को और भव्य रूप दिया जा रहा है। जहां नंदी मंडपम् की दीवारों की फीकी पड़ी चमक लौटाई जा रही है वहीं गणेश मंडपम और नंदी हॉल का विस्तार भी हो रहा है। और तो और महाकाल के दर्शन सुलभ करने के लिए एक टनल भी बनाई जा रही है। इस लंबी चौड़ी टनल से भक्त सीधे नंदी मंडपम तक जाकर महाकाल के आसानी से दर्शन कर सकेंगे। नई टनल आकार भी लेने लगी है।

मंदिर में बन रहा अंडरग्राउंड पास तेजी से आकार ले रहा है। इधर उज्जैन विकास प्राधिकरण 4 करोड़ रुपए से नंदी हॉल को सफेद मार्बल और चांदी से सजाएगा। यहां पहले चरण में सिविल वर्क और फिर चांदी का काम किया जाएगा।

महाकाल के दरबार को और भव्य रूप देने पर लगातार काम चल रहा है। नंदी मंडपम की दीवारों की फीकी पड़ी चमक लौटाने के लिए नवीनीकरण किया जा रहा है। नंदी हॉल को सजाने के साथ ही गणेश मंडपम और नंदी हॉल का भी विस्तार हो रहा है।

45 मीटर लंबा कॉरिडोर:
महाकाल मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि 2.50 करोड़ से 45 मीटर अंडर ग्राउंड कॉरिडोर बन रहा है। यह 20 मीटर तक चौड़ा होगा। अंडरग्राउंड कॉरिडोर एक माह में पूरा करने का लक्ष्य है।

निर्माण कार्य को देखते हुए प्रबंधन ने सामान्य श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था में तब्दीली की है। उन्हें निर्माणाधीन कॉरिडोर से कतारबद्ध किया जा रहा है। अंडर ग्राउंड कॉरिडोर कार्तिकेय मंडपम तक पहुंचेगा। यहां से मिलाने के बाद मंदिर परिसर में दर्शनार्थी आसानी से दर्शन कर सकेंगे।

ये खास
● 4 करोड़ से नंदी मंडपम की दीवारों की रौनक लौटाई जाएगी
● फ्लोरिंग और दीवारों पर नया मार्बल लगेगा
● कूलिंग सिस्टम तैयार किया जा रहा है
● मंदिर परिसर में अंडरग्राउंड कॉरिडोर की खुदाई चल रही है।
● 1 माह में अंडरग्राउंड कॉरिडोर का निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य
● अंडरग्राउंड कॉरिडोर से सीधे जा सकेंगे नंदी मंडपम्