scriptमहाकाल के पुजारी का बड़ा बयान, कुछ महामंडलेश्वरों को ज्ञान नहीं, निकाली जाएगी ‘शाही सवारी’ | Mahkal Shahi Sawri Controversy Ujjain mahakal Pujari mahesh pujari big statement | Patrika News
उज्जैन

महाकाल के पुजारी का बड़ा बयान, कुछ महामंडलेश्वरों को ज्ञान नहीं, निकाली जाएगी ‘शाही सवारी’

Mahkal Shahi Sawri Controversy: महाकाल की शाही सवारी के शाही शब्द को लेकर बहस जारी, उज्जैन के महेश पुजारी का Mahakal ki Shahi Sawari: बयान शाही शब्द पर भ्रम फैला रहे हैं कुछ महामंडलेश्वर, बोले गुलामी से दूर करना चाहते हैं तो शाही मस्जिदों..शाही इमामबाड़ों पर बोलो…

उज्जैनSep 08, 2024 / 02:39 pm

Sanjana Kumar

mahakal shahi sawari
Mahkal Shahi Sawri Controversy: भादौ के महीने में निकलने वाली महाकाल की अंतिम और शाही सवारी को शाही कहने पर शुरू हुई बहस अब भी नहीं थम रही। विवादों के बीच अब उज्जैन के पुजारी का बयान सामने आया है।
उज्जैन महाकाल मंदिर के पुजारी महेश पुजारी का कहना है कि महामंडलेश्वरों और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष को ज्ञान नहीं है।शाही शब्द पर भ्रम फैलाया जा रहा है। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी ने दूर कर दिया है। अब देश में किसी प्रकार की शंका नहीं होनी चाहिए। महाकाल की सवारी शाही सवारी के रूप में ही निकलेगी। इसी रूप में इसे माना जाना चाहिए।’
इसके साथ ही महेश पुजारी ने कुछ महामंडलेश्वरों के बयानों के खिलाफ आपत्ति जताते हुए कहा है कि ‘यदि देश की व्यवस्था को हम गुलामी से दूर करना चाहते हैं तो महामंडलेश्वरों और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष को आगरा में बने किले, देश की बड़ी शाही मस्जिदें, शाही इमामबाड़े, इन सभी की गुलामी को दूर कराने के लिए बोलना चाहिए।’
महेश पुजारी ने ये बयान इसी हफ्ते अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और महामंडलेश्वरों के बयान पर दिया है। जिसके मुताबिक अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और महामंडलेश्वरों ने शाही को उर्दू और इस्लामिक शब्द बताया था। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज ने तो यह तक कहा था, ‘कुम्भ के शाही स्नान से शाही शब्द हटाने की शुरुआत प्रयागराज से कर सकते हैं।’

यहां पढ़ें पूरा मामला

बता दें कि सावन-भादौ माह में 2 सितंबर को भगवान महाकाल की शाही सवारी का आयोजन किया गया था। रामघाट पर सवारी का पूजन किया गया। यहां हेलिकॉप्टर से सवारी पर फूल बरसाए जा रहे थे। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा था ‘ये बाबा महाकाल की शाही नहीं राजसी सवारी है।’ सीएम के इस बयान के बाद शाही शब्द पर ऐसा विवाद छिड़ा कि अब वो थमने का नाम नहीं ले रहा।

यहां पढ़ें शाही शब्द पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और महामंडलेश्वरों ने अब तक क्या कहा…

Shahi Sawari
shahi sawari
shahi sawari

shahi sawari

महाकाल सेना का पत्र, केवल शंकराचार्य जी और पुजारियों से ही बात की जाए

इधर महाकाल सेना ने एक पत्र जारी कहा है, ‘महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति से मांग है कि मंदिर की परंपरा और मर्यादा से संबंधित धार्मिक जानकारी के लिए केवल शंकराचार्य जी और मंदिर के पुजारियों से ही बात की जाए। जो तथाकथित लोग बार-बार महाकाल मंदिर की व्यवस्था, परंपरा और मर्यादा को तोड़ने और बदलने की बात करते हैं, उन्हें सिरे से नकार दिया जाए।’

Hindi News / Ujjain / महाकाल के पुजारी का बड़ा बयान, कुछ महामंडलेश्वरों को ज्ञान नहीं, निकाली जाएगी ‘शाही सवारी’

ट्रेंडिंग वीडियो