31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाईटेक साइकिल हेल्थ के डिग्निटी भी कर रही मेंटेन

न्यू ट्रेंड : 20 हजार से 1.15 लाख रुपए तक की साइकिल, यूथ के साथ सीनियर सिटीजन को भी लुभा रही  

2 min read
Google source verification
patrika

मॉर्केट में मौजूद जर्मनी मेड स्कॉट साइकिल

उज्जैन. समाज की बदली सोच ने साइकिल को गरीब की सवारी बना दिया है। साइकल की सैर लोगों को इंसल्ट महसूस होती है। इस कारण से मिडिल क्लास फैमिली से भी साइकिल पूरी तरह से गायब हो चुकी है। इनकी जगह अब बाइक और स्कूटर ने ली है, लेकिन लोगों की बिगड़ी हेल्थ ने एक बार उन्हें फिर साइकिल की तरफ मोड़ दिया है। प्रोफेशनल लाइफ में टाइम प्रोब्लम के चलते लोग फिजिकल एक्सरसाइज के लिए समय निकाल नहीं पाते हैं और इसी समस्या का समाधान लोगों ने साइकिल में ही तलाशा है, वहीं साइकिल भी ऐसी जो हेल्थ के साथ डिगनिटी को मेंटेन करें। उज्जैन बढ़ते साइकिल के क्रेज ने हाईटेक और इंपोटेंड साइकिल की डिमांड बढ़ा दी है। इन साइकिल की कीमत 20 हजार से शुरू है। उज्जैन के बाजार में 1 लाख 18 हजार तक साइकिल भी पहुंच चुकी है।

प्रतिदिन 20 मिनट की सवारी के फायदे

एक लाख की साइकिल, 80 की स्पीड

मॉर्केट में जर्मनी की स्कॉट साइकिल भी पहुंच चुकी है। इसकी कीमत एक लाख 18 हजार रुपए है। टायर के बिना साइकिल का कुल वजन 3 किलो भी नहीं है। इस साइकिल में कुछ 20 गियर हैं। साथ ही जरा सा पैडल मारने पर यह 60 से 80 की स्पीड में हवा से बातें करने लगती है। इसी के साथ मॉर्केट में 60 से 80 हजार की साइकिल के दर्जनों मॉडल हैं। इन साइकिल में भी 15 से 20 गियर हैं।

उज्जैन में 40 हजार तक साइकिल

सिटी में हाईटेक साइकिल की डिमांड तेजी से बड़ी है। रूटीन मॉडल की साइकिल की कीमत 10 हजार से 12 हजार है। साइकिल विक्रेता रोहित यवेल ने बताया कि यूथ व टीनेजर अब 20 हजार तक की साइकिल पंसद कर रहे हैं। शहर में 40 हजार तक की साइकिल भी काफी सेल हो रही है। यह साइकिल फॉरेन मेड, ***** ब्रेक, गियर, मोटे और पतले टायर के साथ अनेक खूबियों वाली है।

फिट होने के लिए रूटीन बनाया

उज्जैन के ऋषिराज अरोरा भी 17 हजार रुपए की हाइटेक साइकिल की सवारी करते हैं। वह प्रतिदिन शाम को 20 मिनट निकल रहे हैं। उनका कहना है कि साइकिल सबसे बेस्ट एक्ससाइज है।

साइकिल यूज बढ़ाने के लिए अभियान

उज्जैन में साइकिल का उपयोग बढ़ाने के लिए अभियान भी संचालित हो रहा है। पर्यावरण संरक्षण, फिजिकल एक्साइज सहित दर्जनों फायदे गिनाते हुए एक समूह साइकिल का उपयोग करने के लिए सप्ताह में समूह में साइकिल चलाते हैं। लोगों का अभियान है कि कम दूरी का सफर बाइक की जगह साइकिल से किया जाए। अभियान से जुड़े विवि के प्रोफेसर डॉ. निश्चल यादव का कहना है कि लगातार लोग साइकिल अभियान से जुड रहे हैं।