23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरूच अंकलेश्‍वर के बीच ब्रिज पर आया पानी, रेलवे ने ट्रेनें निरस्त कीं

एमपी में भारी बरसात लगातार जारी है। हालांकि कुछ जगहों पर बारिश थमने से राहत मिली है पर प्रदेश के 9 जिलों में सोमवार को भी बरसात का अलर्ट है। इससे पहले शुक्रवार से शुरु हुआ बारिश का दौर लगातार चलने से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। खासतौर पर मालवा निमाड़ क्षेत्र बाढ़ की चपेट में है। इधर रेलवे ट्रेक पर पानी आ जाने से रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है।

2 min read
Google source verification
rly18.png

एमपी में भारी बरसात लगातार जारी है। हालांकि कुछ जगहों पर बारिश थमने से राहत मिली है पर प्रदेश के 9 जिलों में सोमवार को भी बरसात का अलर्ट है। इससे पहले शुक्रवार से शुरु हुआ बारिश का दौर लगातार चलने से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। खासतौर पर मालवा निमाड़ क्षेत्र बाढ़ की चपेट में है। इधर रेलवे ट्रेक पर पानी आ जाने से रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है।

एमपी और गुजरात के बीच रेल लाइनों पर दिक्कत बनी हुई है जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। अब वडोदरा मंडल में भी रेल यातायात रुका है। वडोदरा मंडल के भरूच-अंकलेश्‍वर खंड में एक रेलवे ब्रिज पर पानी आ जाने के कारण रेल यातायात रोका गया है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार ब्रिज संख्‍या 502 पर जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर आ चुका है।

इसके कारण रतलाम मंडल की कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। रेलवे ने कुछ ट्रेनों को निरस्‍त भी कर दिया है। निरस्त हुई ट्रेनों में बान्‍द्रा टर्मिनस श्री माता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस और मुम्‍बई सेंट्रल अमृतसर एक्‍सप्रेस शामिल हैं। इन ट्रेनों के निरस्त हो जाने से लोगों को खासी परेशानी हो रही है।

रेलवे द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार 18 सितम्‍बर 2023 को दो ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसमें गाड़ी संख्‍या 12471 है जोकि बान्‍द्रा टर्मिनस से श्री माता वैष्‍णोदेवी तक जाती है। बान्‍द्रा टर्मिनस श्री माता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस को 18 सितंबर को निरस्त किया गया है।

इसी तरह गाड़ी संख्‍या 12925 को भी निरस्त किया गया है। यह एक्‍सप्रेस ट्रेन मुम्‍बई सेंट्रल से अमृतसर तक जाती है। इसे भी 18 सितम्‍बर 2023 के लिए निरस्त किया गया है। रेलवे के इस निर्णय से मुंबई और दिल्ली की ओर जानेवाले लोगों के लिए दिक्कत पैदा हो गई है। निरस्त हुई ट्रेनों के यात्री सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं।