scriptउज्जैन में कोरोना जांच करने गई मेडिकल टीम को पहले दी गाली, फिर दी धमकी | medical team investigate corona in ujjain was abused by local | Patrika News
उज्जैन

उज्जैन में कोरोना जांच करने गई मेडिकल टीम को पहले दी गाली, फिर दी धमकी

उज्जैन में कोरोना जांच करने गई मेडिकल टीम के साथ दुर्व्यवहार

उज्जैनApr 07, 2020 / 05:15 pm

Devendra Kashyap

ujjain.jpg
उज्जैन. प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहा है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के अब तक 21 नए मामले सामने आए हैं। वहीं उज्जैन में कोरोना जांच करने गई मेडिकल टीम के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है।
https://twitter.com/ANI/status/1247455618824364037?ref_src=twsrc%5Etfw
मिल रही जानकारी के अनुसार, उज्जैन के बिलोटीपुरा इलाके में स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना जांच करने पहुंची थी। इस दौरान यहां के स्थानीय लोगों ने संक्रमण संबंधित कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया। इसके अलावे उन लोगों टीम के गाली गलौच किया और पथराव करने की धमकी भी दी।
https://twitter.com/AHindinews/status/1247472329673732097?ref_src=twsrc%5Etfw

प्रदेश में अब तक 274 केस

प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 274 मामले सामने आए है। जिसमें इंदौर में सबसे अधिक 160 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में अब तक 18 लोगों की इस संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई है। मरने वालों में से 13 लोग इंदौर, दो उज्जैन और एक-एक छिंदवाड़ा, भोपाल और खरगोन का मरीज शामिल हैं।

Home / Ujjain / उज्जैन में कोरोना जांच करने गई मेडिकल टीम को पहले दी गाली, फिर दी धमकी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो