
उज्जैन. प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहा है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के अब तक 21 नए मामले सामने आए हैं। वहीं उज्जैन में कोरोना जांच करने गई मेडिकल टीम के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार, उज्जैन के बिलोटीपुरा इलाके में स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना जांच करने पहुंची थी। इस दौरान यहां के स्थानीय लोगों ने संक्रमण संबंधित कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया। इसके अलावे उन लोगों टीम के गाली गलौच किया और पथराव करने की धमकी भी दी।
प्रदेश में अब तक 274 केस
प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 274 मामले सामने आए है। जिसमें इंदौर में सबसे अधिक 160 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में अब तक 18 लोगों की इस संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई है। मरने वालों में से 13 लोग इंदौर, दो उज्जैन और एक-एक छिंदवाड़ा, भोपाल और खरगोन का मरीज शामिल हैं।
Published on:
07 Apr 2020 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
