29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंगाल की खाड़ी से होने जा रही ‘मानसून’ की एंट्री, अब होगी झमाझम बारिश

Monsoon 2025: कुछ दिन पूर्व मप्र में 15 जून तक मानसून के प्रवेश का पूर्वानुमान था लेकिन अब 17-18 जून तक यह आ सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
(फोटो सोर्स: पत्रिका)

(फोटो सोर्स: पत्रिका)

Monsoon 2025: मानसून की दस्तक से पहले शहर के मौसम में बदलाव जारी है। दिनभर भीषण उमस ने लोगों को पसीने में तर किया, वहीं शाम को तेज गरज के साथ बादल बरसे। हालांकि कुछ समय में ही बारिश बंद हो गई लेकिन उमस से जरूर थोड़ी राहत दिलाई।

मप्र में तीन-चार दिन में मानसून के आने की संभावना है। हालांकि बीते दिनों में बारिश अधिक समय तक नहीं जम सकी लेकिन इससे मौसम में थोड़ी ठंडक घुल गई। बारिश थमने के बाद हल्की हवा भी चली जिसने लोगों को उमस से राहत दिलाई। मौसम में बदलाव के साथ तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। शहर का न्यूनतम तापमान 27 व अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस रहा।

17-18 तक मानसून का पूर्वानुमान

कुछ दिन पूर्व मप्र में 15 जून तक मानसून के प्रवेश का पूर्वानुमान था लेकिन अब 17-18 जून तक यह आ सकता है। बता दें कि मप्र में बंगाल की खाड़ी से मानसून आ रहा है। दिशा में बदलाव के कारण अब इसके दो-तीन बाद मप्र में प्रवेश की फॉरकॉस्टिंग है। बंगाल की खाड़ी के अलावा अरब सागर से आने वाले चक्रवात का भी मप्र पर दबाव रहता है।

ये भी पढ़ें: Board Exams में स्टूडेंट्स अपनी मर्जी से तय कर सकेंगे 'तारीख' और 'सेंटर'

इन जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना, भिंड,दतिया, रीवा, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, सतना, मैहर, मऊगंज, कटनी, जबलपुर, डिंडौरी और नीमच में बारिश में हवा की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तक बता है। साथ ही बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।