
mp news: मध्यप्रदेश के उज्जैन में शादी करके ससुराल पहुंची नई दुल्हन को पति और ससुराल वाले परेशान करने लगे। मामला तलाक तक पहुंचा गया फिर किसी तरह समझाईश से मामला कुछ शांत हुआ। लेकिन इसके बाद भी ससुराल वालों की प्रताड़ना नहीं रुकी तो नवविवाहिता ने जहर खाकर पिता को फोन कर कहा कि मैं जा रही हूं। सूचना पर महिला का भाई पार्क पहुंचा तो वहां बहन बेसुध पड़ी थी जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि फाजलपुरा की रहने वाली 25 साल की रोशनी ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है। रोशनी ने क्षीरसागर पार्क पहुंचकर जहर खाया और फिर अपने पिता को फोन लगाकर कहा- मैं जा रही हूं। इसके बाद जब भाई उसे ढूंढता हुआ पार्क में पहुंचा तो रोशनी बेहोशी की हालत में मिली। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
रोशनी के पिता ने बताया कि 11 महीने पहले ही बेटी की शादी पड़ोस में रहने वाले समीर के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। विवाद बढ़ने पर रोशनी मायके में आकर रहने लगी थी। इसके बाद हम काजी के पास भी पहुंचे परंतु उन्होंने 15 दिन पति पत्नी को साथ में रहने की सलाह देकर लौटा दिया। परेशान होकर बेटी ने जहर खा लिया है।
Published on:
02 May 2025 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
