1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के दामाद ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, चुनाव जीतकर बने थे दिल्ली के डिप्टी सीएम

MP News: मध्यप्रदेश के दामाद और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा आज बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे।

less than 1 minute read
Google source verification
Delhi Deputy CM Parvesh Verma

MP News: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा ने गुरुवार को उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रही। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा उनका विशेष सम्मान किया गया है। हाल ही में प्रवेश वर्मा दिल्ली के डिप्टी सीएम बने हैं।

पुजारी राजेश शर्मा और आकाश शर्मा ने नंदी हॉल में पूजा संपन्न करवाई गई। मंदिर के उप प्रशासक एसएल सोनी और सिम्मी यादव ने उपमुख्यमंत्री वर्मा को भगवान महाकाल का दुपट्टा और प्रसाद भेंट किया।

दरअसल, प्रवेश वर्मा मध्यप्रदेश के दामाद हैं। उनका ससुराल धार जिले है। उनके विधायक बनने के बाद धार में जमकर पटाखे फोड़े गए थे। साल 2002 में उनका विवाह पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा और नीना वर्मा की बेटी स्वाती से हुआ था। सास नीना वर्मा अभी धार से भाजपा विधायक हैं। वहीं, प्रवेश के पिता साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के पूर्व सीएम रह चुके हैं।

बता दें कि, प्रवेश वर्मा ने दिल्ली विधासभा चुनाव में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को 4089 वोटों से हराया था।