mp rain: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में तेज आंधी और तूफान ने लगातार दूसरे दिन ट्रेन संचालन को रोक दिया। शनिवार दोपहर बेरछा और पीर अमरूद स्टेशनों के बीच आंधी में रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा पेड़ गिर गया जिसके कारण भोपाल से दाहोद जा रही ट्रेन नंबर 19340 को बीच रास्ते में रोकना पड़ा। ट्रैक पर पेड़ गिरने के कारण भोपाल-दाहोद ट्रेन करीब एक घंटे से ज्यादा वक्त तक ट्रैक पर ही खड़ी रही।