
Tirth Darshan Yojana
Tirth Darshan Yojana: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अन्तर्गत उज्जैन से वाराणासी के लिए 14 सितंबर को तीर्थ यात्रा रवाना होगी। उज्जैन में संचालनालय धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व कार्यालय स्थापित होने के बाद यह पहली तीर्थ दर्शन यात्रा है। इसके बाद 13 अक्टूबर को उज्जैन से मां कामाख्या देवी की यात्रा रवाना होगी।
वाराणसी यात्रा के लिए आवेदन 4 सितंबर तक जमा किए जा सकेंगे। इसी तरह मां कामाख्या देवी की यात्रा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
अधिक जानकारी के लिए संचालनालय धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व कार्यालय उज्जैन के दूरभाष नंबर 0734-2991135 व ईमेल- dndvmp@gmail. com पर सम्पर्क किया जा सकता है। साथ ही धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग की वेब साइट www. dharmasva. mp. gov. in से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से सम्बन्धित आदेश, नियम, परिपत्र और आवेदन-पत्र डाउनलोड किए जा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त IRCTC के टेलीफोन नम्बर- 0755-4285226, कार्यपालक पर्यटन राहुल होलकर के मोबाइल नम्बर- 8287931729 व संयुक्त महाप्रबंधक पर्यटन राजेन्द्र बोरबन के मोबाइल नम्बर 8287931608 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को प्रमुख धार्मिक स्थलों की नि:शुल्क यात्रा कराना है। योजना अंतर्गत मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नागरिक जो 60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति (महिलाओं के मामले में दो वर्ष की छूट), जो आय करदाता नहीं हैं, उन्हें प्रदेश के बाहर स्थित विभिन्न तीर्थस्थानों में से एक या युग्म तीर्थों की सुलभ यात्रा कराई जाती है।
Published on:
22 Aug 2024 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
