
Maha Kumbh 2025: मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरी ने यूपी के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर बड़ी मांग की है। उन्होंने यूपी और केंद्र सरकार से मांग की है कि जिस तरह हज में हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है उसी तरह हिंदुओं के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों के प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए। महामंडलेश्वर ने यह मांग तब की है जब कुछ दिन पहले उन्हें जान से मारने का एक धमकी पत्र मिला था। यह पत्र प्रयागराज के ही एक व्यक्ति ने उन्हें भेजा था जिसमें उन्हें 'सिर तन से जुदा' करने की धमकी दी गई थी।
महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरी ने कहा है कि उन्होंने अपने परिचित मुस्लिम लोगों से भी सीधे शब्दों में कह दिया है कि जब हज में हमें एंट्री नहीं है तो हमारे सबसे पवित्र कुंभ में भी आप मत आइए। उनका कहना है कि कुंभ मेले में दूसरे धर्मों के लोगों के आने से उसकी पवित्रता भंग होती है। बता दें कि, डॉ. सुमनानंद गिरी निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर होने साथ मौन पीठ के पीठाधीश्वर भी है। वह वह जल्द ही प्रयागराज कुंभ में अपने शिविर में धार्मिक अनुष्ठान शुरू करेंगे।
महामंडलेश्वर और पीठाधीश्वर डॉ. सुमनानंद गिरी को कुछ दिन पहले जान से मारने धमकी भरा पत्र मिला था। यह पत्र प्रयागराज के ही एक व्यक्ति ने उन्हें भेजा था जो उर्दू भाषा में लिखा गया था। पत्र में कहा गया था कि तुम बार-बार नबी की तौहीन करते हो, तुम्हारा सर तन से अलग होगा। इस मामले की स्थानीय पुलिस और साइबर सेल की टीम कर रही है।
Published on:
21 Dec 2024 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
