
इंदौर, उज्जैन, मुंबई, बनारस से चलेगी नई ट्रेनें, देखें लिस्ट
उज्जैन. यात्रियों की डिमांड को देखते हुए रेलवे द्वारा कई नई ट्रेनें चलाई जा रही हैं, ये ट्रेनें मध्यप्रदेश के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जिससे लाखों यात्रियों को आवाजाही में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, अच्छी बात यह है कि इन ट्रेनों के शुरू होने यात्रियों को अधिक वेटिंग की समस्या से भी निजात मिलेगी।
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से आरंभ होकर गुजरने वाली छह जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें, जिनके पूर्व में फेरे निरस्त कर दिए गए थे, यात्रियों की मांग को देखते हुए पुन: शुरू की जा रही है।
-इन गाडिय़ों में बांद्रा टर्मिनस अजमेर स्पे. साप्ताहिक, जो कि बांद्रा टर्मि. से 19 जुलाई से 27 सितंबर तक तथा वापसी में अजमेर से 20 जुलाई से 28 सितंबर तक चलेगी।
-दूसरी ट्रेन मुंबई सेंट्रल बनारस स्पे. साप्ताहिक एक्स. जो कि मुंबई सेंट्रल से 19 जुलाई से 30 अगस्त तक तथा वापसी में 21 जुलाई को बनारस से 1 सितंबर तक चलेगी।
-तीसरी गाड़ी इंदौर से वैष्णोदेवी कटरा स्पे. एक्स. साप्ताहिक होकर 26 जुलाई से 30 अगस्त तक तथा वापसी में वैष्णोदेवी कटरा से इंदौर के लिए 28 जुलाई से 1 सितंबर तक चलेगी।
-चौथी गाड़ी इंदौर पुणे स्पे. साप्ताहिक ट्रेन 20 जुलाई से 31 अगस्त तथा पुणे से 21 जुलाई से 1 सितंबर तक चलेगी।
-पांचवीं गाड़ी डॉ. अंबेडकर नगर पटना स्पे. साप्ताहिक 21 जुलाई से 25 अगस्त तक तथा पटना डॉ. अंबेडकर नगर पटना से 22 जुलाई से 26 अगस्त तक चलेगी।
-छठी गाड़ी अहमदाबाद पटना स्पे. साप्ताहिक होकर अहमदाबाद से 27 जुलाई से 28 अगस्त तक चलेगी, तथा पटना से 25 जुलाई से 29 अगस्त तक चलेगी। जानकारी रेलवे पीआरओ खेमराज मीना ने दी।
Published on:
16 Jul 2023 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
