30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टाटा के अधूरे चेम्बर और लाईन की शिकायत अब महापौर हेल्पलाइन पर करें

महापौर ने सीवरेज प्रोजेक्ट कार्य का निरीक्षण कर कहा दुर्घटना होगी तो एफआइआर करवाएंगे

less than 1 minute read
Google source verification
टाटा के अधूरे चेम्बर और लाईन की शिकायत अब महापौर हेल्पलाइन पर करें

महापौर ने सीवरेज प्रोजेक्ट कार्य का निरीक्षण कर कहा दुर्घटना होगी तो एफआइआर करवाएंगे

उज्जैन। शहर में सीवरेज प्रोजेक्ट के कारण जगह-जगह खुदी पड़ी सडक़ व ऊपर-नीचे चैंबर की शिकायत अब शहरवासी महापौर हेल्पलाइन नंबर 8878973710 पर व्हाट्सएप के माध्यम से फोटो सहित कर सकते है।
महापौर मुकेश टटवाल ने सोमवार को शहर में चल रहे सीवरेज प्रोजेक्ट के कार्यों के निरीक्षण उपरांत यह नंबर जारी किए है। महापौर टटवाल टाटा के अधूरे कार्यो पर नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी कि वर्षा ऋतु आरंभ होने को है, और कई स्थानों पर सीवर लाईन के चेम्बर अधूरे होकर खुले पड़े हैं। तत्काल इनके निर्माण पूर कराएं अन्यथा टाटा से राशि की वसूली की जाएगी। वहीं दुर्घटना होने पर टाटा के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। महापौर ने कहा कि यही प्रक्रिया पीएचई की लाईन क्षतिग्रस्त होने पर भी की जाएगी।
सेकण्ड फेस के कार्य अन्डर ग्राउण्ड होंगे
शहर में सीवर लाईन का अंडर ग्राउंड कराए जाने की शुरुआत पीपलीनाका से अंकपात क्षैत्र में की गई है। महापौर टटवाल ने कहा कि सीवर लाईन के अन्तर्गत अब जो सेकण्ड फेज का कार्य कराया जाना है वह कार्य सम्पूर्ण सडक़ मार्ग खोद कर ना करते हुए अन्डर ग्राउण्ड कराया जाए। इसके लिए प्रस्ताव देने के लिये टाटा के अधिकारियों से कहा।